समाजवादी पार्टी के नेता और विधान परिषद सदस्य (MLC) शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली, जो मुबारकपुर के पूर्व विधायक भी रह चुके हैं, ने बीते एक सप्ताह (01 अप्रैल से 06 अप्रैल 2025) के दौरान आज़मगढ़ स्थित अपने आवास से जिले व आसपास के गरीब व असहाय मरीजों और गरीब कन्याओं की शादी हेतु कुल ₹2,70,000 की आर्थिक सहायता के रूप में चेक वितरित किए।
इस अवसर पर श्री जमाली ने कहा, “मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा। गरीबों और असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है। मैं हमेशा बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। राजनीति में आने का मेरा उद्देश्य किसी लाभ की प्राप्ति नहीं, बल्कि गरीबों की सेवा है।”
उन्होंने कहा, “अल्लाह (ईश्वर) का शुक्र है कि लोगों ने मुझे इस योग्य समझा और मुझ पर विश्वास किया। यह उनके भरोसे और प्यार का नतीजा है कि मैं उनके लिए कुछ कर पा रहा हूं।”
चेक प्राप्त करने वालों की सूची इस प्रकार है:
- सईदुल (खोजौली) – ₹7,000
- नाजमा खातून असगर अली (शंकरपुर, बलिया) – ₹7,000
- अनीश सरोज (कोल्हूखोर) – ₹7,000
- निर्मल राजभर (मधनापार) – ₹10,000
- मीना देवी पत्नी अरविंद कुमार (समेंदा) – ₹7,000
- अरीबा (मंगरवा) – ₹5,000
- मुन्नी (आज़मगढ़) – ₹10,000
- रुकसाना पत्नी अब्दुर्रहीम (सठियांव) – ₹7,000
- सायरा बानो पत्नी नसीम (देवली) – ₹7,000
- सलमा पत्नी अब्दुल्लाह (गदाईपुर, तरवां) – ₹10,000
- रमाकांत यादव (पिपरहा) – ₹10,000
- जुबादा खातून (मुबारकपुर) – ₹10,000
- शिव नारायण गुप्ता (लच्छीरामपुर) – ₹7,000
- राबिया (टिम्मल, नवापुरा खालसा) – ₹7,000
- रीना बेगम पत्नी मुन्ना (गदाईपुर, तरवां) – ₹5,000
- जैनुल आब्दीन (जीयनपुर, ढोलीपुर) – ₹10,000
- अहसान (अंजानशाहिद) – ₹7,000
- शहनाज़ (आज़मगढ़) – ₹10,000
- सायरून पत्नी रुस्तम (आज़मगढ़) – ₹10,000
- विद्या पत्नी सुरेश (रसूलपुर) – ₹5,000
- सविता विश्वकर्मा (किशनदासपुर) – ₹7,000
- असलम (शाहगढ़) – ₹7,000
- फैजान (हाफिज़पुर) – ₹7,000
- रुआब महमूद (ढकवा) – ₹10,000
- अंसारुलहक (कोपागंज) – ₹7,000
- इश्तियाक (मुबारकपुर) – ₹10,000
- मुसिम अहमद (देवली) – ₹7,000
- जमालुद्दीन (देवली) – ₹7,000
- इस्मतुल्लाह (मुबारकपुर) – ₹10,000
- नामरुज्जमा (मुबारकपुर) – ₹10,000
- कृष्णा (मुबारकपुर) – ₹10,000
- बद्रेआलम c/o सिकंदर (आज़मगढ़) – ₹10,000
- शादाब (फखरुद्दीनपुर) – ₹10,000



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना