पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है

शेयर जरूर कीजिए.

जानकारी के अनुसार, फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के रहने वाले बलवीर नामक युवक के घर पर बीते गुरुवार रात स्थानीय चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु पहुंचे। उन्होंने तलाशी के नाम पर घर में तोड़फोड़ की, और फिर युवक को जबरन उठाकर ले गए। बलवीर को एक निजी मकान (प्रबड़ फैक्टरी कॉलोनी) में बंधक बना लिया गया

परिवार से मांगी गई रिश्वत

Join Us

पुलिसकर्मियों ने बलवीर के परिजनों से कहा कि उनका बेटा स्मैक तस्करी में शामिल है, और उसे छोड़ने के लिए दो लाख रुपए की मांग की। परिजनों ने जबरन वसूली की इस हरकत पर समझदारी दिखाई और तत्काल आईजी और एसएसपी बरेली को सूचना दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने सीओ हाईवे को तत्काल जांच के निर्देश दिए। जैसे ही अधिकारी मौके पर पहुंचे, तीनों आरोपी पुलिसकर्मी फरार हो गए। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु को निलंबित कर दिया गया।एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिसकर्मी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।यह घटना न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि आम जनता के बीच भरोसे को भी कमजोर करती है। जिस वर्दी को सुरक्षा की पहचान माना जाता है, उसी वर्दी में छिपे ऐसे चेहरों का सामने आना बेहद चिंताजनक है।

बरेली पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है और फरार पुलिसकर्मियों की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Leave a Comment