उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट आजमगढ़ इकाई द्वारा शनिवार को DAV इंटर कॉलेज में “मिलाप कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन होली और ईद जैसे पावन त्योहारों के उपलक्ष्य में शिक्षकों के बीच आपसी सौहार्द, एकता और भाईचारे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील कुमार ने की, वहीं संचालन की जिम्मेदारी प्रदेश मंत्री बिरजू सरोज ने निभाई। कार्यक्रम में जिला मंत्री विनय यादव, मंडल अध्यक्ष राजा राम, मंडल मंत्री रामजन्म दूबे और अटेवा अध्यक्ष सुभाष यादव समेत कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी मोहम्मद अहमद खां, फैज़ अहमद, अभिषेक श्रीवास्तव, बैजनाथ कन्नौजिया, डायट प्रवक्ता चंद्रशेखर सरोज, विनय शंकर, प्रो. डॉ. राम जी वर्मा और जिला महामंत्री सी.पी. यादव जैसे शिक्षाजगत की प्रतिष्ठित हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, गीत, कविताएँ एवं विचार-विमर्श के माध्यम से त्योहारों की सामाजिक-सांस्कृतिक महत्ता को रेखांकित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल आपसी मेल-जोल और सहयोग बढ़ता है, बल्कि शिक्षकों को एक नई ऊर्जा और दिशा मिलती है, जिससे शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन संभव होता है।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया तथा सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना