आजमगढ़ में ‘प्रदर्शनी उत्सव मेला’ ने मचाई धूम, अंडरवाटर फिश टनल और कोमल सर्कस बने आकर्षण का केंद्र

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़ शहर में फेयर इवेंट मैनेजमेंट द्वारा आयोजित ‘प्रदर्शनी उत्सव मेला’ इस बार कुछ खास अनुभवों के साथ शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मेला अपने अनोखे आयोजनों और आकर्षणों की वजह से हर उम्र के लोगों को खूब लुभा रहा है।

मेले का सबसे खास आकर्षण बना ‘अंडरवाटर फिश टनल एक्सपो’, जहां आगंतुकों ने समुद्री जीवन को बेहद नजदीक से देखने का रोमांचक अनुभव किया। इस टनल से गुजरते वक्त रंग-बिरंगी मछलियां, शांत तैरते कछुए और जीवंत समुद्री दृश्यों ने बच्चों से लेकर बड़ों तक को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके साथ ही, वर्षों पुराना और प्रतिष्ठित ‘कोमल सर्कस’ भी मेले की शान बना रहा। अपने 20 सालों के अनुभव के साथ सर्कस ने दर्शकों को जमकर रोमांचित किया। जोकरों की मस्ती, जादूगरों के करिश्मे और कलाकारों द्वारा प्रस्तुत हैरतअंगेज स्टंट्स ने हर किसी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

बच्चों के लिए भी मेले में ढेरों मनोरंजन मौजूद रहा। बम्पर कार्स, रेल झूले, घोड़ा झूला जैसे आकर्षण बच्चों की पहली पसंद बने। इसके अलावा खाने-पीने के स्टॉल्स, रोमांचक गेम्स और रंग-बिरंगी लाइटिंग्स ने मेले को एक संपूर्ण पारिवारिक अनुभव बना दिया।

फेयर इवेंट मैनेजमेंट के आयोजकों ने बताया कि, “हमारा मकसद एक ऐसा आयोजन प्रस्तुत करना था जिसमें हर वर्ग और उम्र के लोग एक साथ आकर आनंद ले सकें। हम चाहते हैं कि लोग मेला सिर्फ घूमने नहीं, बल्कि एक यादगार अनुभव लेकर जाएं।”

शहर में उत्सव का यह माहौल देखते ही बनता है और मेले की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।

Join Us

Leave a Comment