

लखनऊ के लोहिया पार्क में आयोजित उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के वार्षिक हास्य उत्सव लंतरानी में हास्य और व्यंग्य का अनोखा नजारा देखने को मिला। इस दौरान हास्य सीट पर बैठे नेताओं को पर्ची के जरिए अनोखे उपहार भेंट किए गए।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को नीला ड्रम भेंट किया गया, जिसे लेकर उन्होंने मंच से ड्रम की खूबियां गिनाईं और दर्शकों की तालियां बटोरीं। नीले ड्रम को लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है, लेकिन उन्होंने बिना नाम लिए इस पर व्यंग्य किया। वहीं, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल को टॉयलेट क्लीनर और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह को आईना भेंट किया गया।
हास्य कवियों ने जमकर गुदगुदाया
लंतरानी के आठवें वार्षिक हास्य उत्सव में प्रसिद्ध हास्य कवि अरुण जेमिनी को लंतरानी सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने अपनी कविताओं से श्रोताओं को खूब हंसाया।
राजस्थान से आए कवि पार्थ नवीन ने सुनाया—
“जादू भी जोरदार है, टोना भी जोरदार है,
बाबू भी जोरदार है और शोना भी जोरदार है।”
कवयित्री शिखा श्रीवास्तव ने पढ़ा—
“इस अंधेरे में अब रोशनी के लिए,
ये शिखा रात भर यूं ही जलती रहे।”
पुणे से आए कवि दिलीप शर्मा ने श्रोताओं को प्रेरित किया—
“ऐसी जिंदगी जिओ हर पल तुम्हें चौंका दे,
वक्त इतना मेहरबां नहीं है कि फिर तुम्हें मौका दे।”
जोरू का गुलाम सम्मान और हास्य की बौछार
कार्यक्रम में मुकेश बहादुर सिंह को जोरू का गुलाम सम्मान से नवाजा गया। हास्य कवि विकास बौखल ने भी अपने मुक्तकों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने तंज कसा—
“प्यार के रोग को आधार से जोड़ा जाए…”
इस अवसर पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, एमएलसी पवन सिंह चौहान, सपा नेता दीपक रंजन, कांग्रेस नेता मनीष हिंदवी, वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. अनिल रस्तोगी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश अस्थाना ने किया।

- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना