भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन लालगंज जिला इकाई द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला प्रभारी डॉ. मुरहू राजभर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री हरीश तिवारी ने किया।
कार्यशाला में पार्टी के घर-घर संपर्क अभियान को गति देने तथा 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस प्रत्येक बूथ पर भव्य रूप से मनाने के विषय पर चर्चा हुई। बैठक में सभी मंडलों में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की नियुक्ति को लेकर रणनीति बनाई गई।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने कहा, “पार्टी द्वारा मुझे जिलाध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन यह केवल मेरी नहीं, हम सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें हर कार्यकर्ता को स्वयं को जिलाध्यक्ष समझते हुए 2027 में पार्टी को विजयी बनाने का संकल्प लेना है।”
उन्होंने ‘साथ चलेंगे तो जीतेंगे’ का जोशीला नारा भी दिया।
जिला प्रभारी डॉ. मुरहू राजभर ने कहा, “नए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी को नई ऊर्जा मिली है और हम सभी मिलकर पार्टी को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाएंगे।”
इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय संयोजक श्रम प्रकोष्ठ रमाकांत मिश्रा, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, मनोज यादव, अनुराग सिंह सोनू, कन्हैया लाल निषाद, अभिषेक सिंह सोनू, हनुमान प्रसाद सिंह, प्रमोद राय, नीरज तिवारी, अजय यादव, मनीष सिंह, आदर्श राय, सहित सभी मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के जिलाध्यक्ष तथा समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना