

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बिलरियागंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
दिनांक 22 मार्च 2025 को थाना बिलरियागंज क्षेत्र के ग्राम सेठारी निवासी सूर्यप्रकाश मिश्र ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया। आरोपियों में प्रदीप मिश्र, प्रवीण मिश्र, मिथलेश, रविन्द्र, दीपनरायन, आकाश, आदर्श, पुष्पा मिश्रा, पवन कुमार राय उर्फ जैकी, प्रतीक मिश्र सहित तीन अज्ञात लोग शामिल थे।
आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर घर में घुसकर तोड़फोड़ की और गाली-गलौज करते हुए परिवार के सदस्यों को बेरहमी से पीटा। इस हमले में जय प्रकाश मिश्र, रीता मिश्रा, किशन (जयश्रीष), शिवम मिश्र और लक्ष्मी मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए PHC बिलरियागंज से जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना बिलरियागंज पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 87/25 धारा 3(5), 333, 109, 110, 115(2), 352, 351(2), 324(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने आज दिनांक 28 मार्च 2025 को उ0नि0 लवकुश कुमार के नेतृत्व में दबिश देकर मुख्य आरोपी रविन्द्रनाथ मिश्रा पुत्र स्व0 चन्द्रिका मिश्रा को उसके घर ग्राम सेठारी, पटवध कौतूक थाना बिलरियागंज से दोपहर 12:45 बजे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि आजमगढ़ पुलिस अपराध और अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना