थाना फूलपुर: अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़: थाना फूलपुर पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 मार्च 2025 को थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रज्जन द्विवेदी अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान चकल्लाह मोड़ के पास स्थित फास्ट फूड की दुकान के पास से रुपेश सिंह (पुत्र स्व. अरविंद सिंह, निवासी वुढनपुर, थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़) को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध कट्टा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया है।

पंजीकृत अभियोग:

  • मु.अ.सं. 165/2025 – धारा 3/25 आर्म्स एक्ट (थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़)

अपराधी का आपराधिक इतिहास:

गिरफ्तार अभियुक्त के अलावा, बृजेश कुमार (पुत्र केदारनाथ, निवासी ग्राम चमराडीह, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 25 वर्ष) का भी लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं:

क्र.सं.मुकदमा संख्याधाराथानाजनपद
126/2022323/364ए/392/411 भादविअतरौलियाआजमगढ़
253/2024379 भादविअतरौलियाआजमगढ़
3199/2023177/182 भादविअतरौलियाआजमगढ़
4231/20223(1) यूपी गैंगस्टर एक्टअतरौलियाआजमगढ़

पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य आपराधिक गतिविधियों में अभियुक्तों की संलिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है।

Leave a Comment