शिवालिक सेवा ट्रस्ट के नर्सिंग कॉलेज में लैम्प लाइटिंग, ओथ टेकिंग सेरेमनी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़। बुधवार 26 मार्च 2025 को शिवालिक सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित *माँ शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज, विजरवा, बनकट, आजमगढ़ में बी.एस.सी. नर्सिंग, ए.एन.एम., जी.एन.एम. 2024-25 बैच के लैम्प लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग सेरेमनी के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय आजमगढ़ एवं *विशिष्ट अतिथि डॉ. संतोष सिंह, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता, श्री कृष्ण पाल, निवर्तमान जिला अध्यक्ष भाजपा, सदर आजमगढ़ ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने ली सेवा की शपथ
मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार ने नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को ईमानदारी, मेहनत और लगन से मरीजों की सेवा करने की शपथ दिलाई और उन्हें चिकित्सा सेवा क्षेत्र में राष्ट्र के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा दी। उन्होंने नर्सिंग को मानवता की सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अतिथियों का संबोधन
विशिष्ट अतिथि डॉ. संतोष सिंह ने कहा, “पीड़ित मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। नर्सिंग पेशा सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का प्रतीक है।”
ब्लॉक प्रमुख विलरियागंज श्री रमेश यादव ने कहा कि संस्थान की अनुशासन और शिक्षकों-छात्रों की प्रतिभा सराहनीय है, जो भविष्य में इस कॉलेज को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

सम्मान समारोह
कार्यक्रम में अखिलेश सिंह (मजिस्ट्रेट), विक्रम बहादुर सिंह (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) समेत कई सम्मानित अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया

संस्थान का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन
संस्थान के चेयरमैन डॉ. अशोक सिंह, ट्रस्टी श्रीमती बीना सिंह, मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. शौर्य विक्रम सिंह ने मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सचिव डॉ. राम जी सिंह, प्राचार्य डॉ. जीजील ची, उप-प्राचार्य डॉ. राजीमोल डी., श्री डी.के. चौये, अवनी एन.आर. प्राचार्य, अर्पण श्रीवास्तव, डॉ. आमीर मुमताज, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, डॉ. अजीत पाण्डेय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसे सभी ने सराहा। समारोह के सफल आयोजन पर कॉलेज प्रशासन एवं शिक्षकों ने सभी को बधाई दी

Leave a Comment