

आजमगढ़: थाना मेहनगर पुलिस ने डीजे और इलेक्ट्रिक उपकरण की दुकान से चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
जनपद आजमगढ़ के थाना मेहनगर क्षेत्र के ग्राम देवरिया निवासी राम सर्वेश राजभर पुत्र रामनवल राजभर ने 6 जनवरी 2025 को तहरीर दी थी कि उनकी डीजे और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान में अज्ञात चोरों ने रात में ताला और दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी गए सामान में 4K मशीन (8 पीस), 1600 वाट (1 पीस), 1200 वाट (2 पीस), 700 वाट (4 पीस), 250 वाट (2 पीस), टो पेटी सारफी लाइट, 4 स्टेबलाइजर, 2 इन्वर्टर और अन्य छोटे-मोटे सामान शामिल थे। इस संबंध में थाना मेहनगर में मु0अ0सं0 08/25 धारा 331(4)/305 BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी।
पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार
22 मार्च 2025 को थाना मेहनगर पुलिस ने चोरी की इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं—
- सचिन चौहान पुत्र रामहित चौहान, निवासी सौरुपुर, थाना जीयनपुर, आजमगढ़
- रोहित चौहान पुत्र रमेश चौहान, निवासी बलरामपुर, थाना कोतवाली, आजमगढ़
पुलिस टीम ने सचिन चौहान को उसके घर से सुबह 09:15 बजे और रोहित चौहान को 09:55 बजे गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 08/25 धारा 331(4)/305/317(2) BNS थाना मेहनगर, आजमगढ़
- मु0अ0सं0 494/24 धारा 305/331(4)/112/317(2)/317(4) BNS थाना सिधारी, आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम में निःअः जयप्रकाश यादव, उ0नि0 उमेश सिंह, कांस्टेबल हितेंद्र यादव, कांस्टेबल अभिषेक यादव और कांस्टेबल जमीदार विश्वकर्मा शामिल थे।


- आजमगढ़:अशोक कुमार आशीष कुमार गोल्ड में धनतेरस और दीपावली पर शानदार ऑफर्स, मेकिंग चार्ज में भारी छूट
- Azamgarh news:बाल सुरक्षा एवं मानव तस्करी रोकथाम को लेकर आजमगढ़ में SJPU व AHTU की समीक्षा बैठक सम्पन्न
- Azamgarh:ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता
- आजमगढ़:थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित/फरार अभियुक्त गिरफ्तार
- AzamgarhNews: ग्राहक सेवा केंद्र संचालक व मंदिर लूटकांड का खुलासा — तीन अभियुक्त गिरफ्तार, ₹92,000 नकदी समेत अवैध असलहा बरामद