
आजमगढ़: थाना सरायमीर पुलिस ने बीती रात चोरी के सामान और अवैध हथियार के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मिथिलेश मौर्या उर्फ मिलन पुत्र सीताराम निवासी ग्राम पवईलाडपुर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।
चोरी की वारदात और मुकदमे का विवरण
पीड़ित सुनील यादव पुत्र रामअवध यादव, निवासी ग्राम सिकरौर सहबरी, ने 05 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना दी थी कि 04 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने खिड़की काटकर घर में रखे पायल, अंगूठी, चेन और नगद राशि चोरी कर ली थी। इस मामले में थाना सरायमीर में मु0अ0सं0 81/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
20 मार्च 2025 को उपनिरीक्षक अखिलेश यादव को सूचना मिली कि चोरी करने वाला व्यक्ति डेमरी गांव होते हुए डेमरी मोड़, सरायमीर सड़क की ओर जा रहा है और उसके पास चोरी का सामान और अवैध असलहा भी है। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर सुबह 11:45 बजे उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधी के पास से –
- एक तमंचा .315 बोर
- एक जिंदा कारतूस .315 बोर
- एक चांदी का सिक्का
- एक जोड़ी पायल (सफेद धातु)
- ₹6,850 नगद बरामद हुआ।
अपराधी का कबूलनामा
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसके ऊपर पहले से कई मुकदमे चल रहे हैं और उन्हें निपटाने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। इसी वजह से उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसने कबूल किया कि करीब 15 दिन पहले सिकरौर गांव के एक मकान को देखकर उसने खिड़की तोड़कर घर में रखा ₹10,000 नगद, एक जोड़ी पायल और चांदी का सिक्का चुरा लिया था।गिरफ्तार आरोपी मिथिलेश मौर्या एक हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 14 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें –
- लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत कई गंभीर अपराध शामिल हैं।
- पहले से दर्ज मुकदमों में मु0अ0सं0 205/11, 105/16, 172/16, 58/23, 166/17, 241/16 आदि धाराएं शामिल हैं।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम और धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना