
आजमगढ़ | एसटीएफ लखनऊ और थाना सरायमीर पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50,000 रुपये के इनामी अपराधी दुर्गेश कुमार उर्फ राधेश्याम उर्फ दीपक कुमार को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया है। यह अपराधी विगत 9 वर्षों से फरार चल रहा था और आजमगढ़ में लूट समेत कई संगीन अपराधों में वांछित था।
क्या है मामला?
दिनांक 04 सितंबर 2016 को रात लगभग 9:30 बजे, सरायमीर क्षेत्र के सिरादी का पुरा निवासी हरिदास अपनी दुकान प्रजापति जनरल स्टोर बंद कर रहे थे। तभी चार बदमाश हथियारों के बल पर आए और हरिदास व उनके बेटे को बंधक बनाकर 60,000 रुपये लूटकर फरार हो गए। इस घटना के आधार पर मु0अ0सं0 206/2016 धारा 392/411 भादवि के तहत थाना सरायमीर में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान दुर्गेश उर्फ राधेश्याम का नाम प्रकाश में आया, लेकिन वह फरार हो गया था।

पुलिस को सूचना मिल रही थी कि इनामी अपराधी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में वारदात को अंजाम देकर पंजाब में छिपा हुआ है। एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर 19 मार्च 2025 को ट्रांसपोर्ट नगर, डिविजन नंबर-08, जालंधर (पंजाब) से दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया। उसे जालंधर न्यायालय (JMIC) से ट्रांजिट वारंट प्राप्त कर आजमगढ़ लाया गया, जहां आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
अपराधी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त आजमगढ़ और जौनपुर में कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है, जिसमें लूट, हत्या, हत्या का प्रयास और शस्त्र अधिनियम के मामले शामिल हैं। उसके खिलाफ दर्ज प्रमुख मुकदमे इस प्रकार हैं –
- मु0अ0सं0- 48/16 – धारा 394/302/411 भादवि, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़
- मु0अ0सं0- 50/16 – धारा 307/34 भादवि, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़
- मु0अ0सं0- 53/16 – धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़
- मु0अ0सं0- 146/16 – धारा 394/411 भादवि, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़
- मु0अ0सं0- 70/17 – धारा 392 भादवि, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर
- मु0अ0सं0- 1465/17 – धारा 174 ए भादवि, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर
- मु0अ0सं0- 206/16 – धारा 392/411 भादवि, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़
- मु0अ0सं0- 07/21 – धारा 174 ए भादवि, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
इस इनामी अपराधी को पकड़ने में एसटीएफ लखनऊ और थाना सरायमीर पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी –
- उप निरीक्षक – जावेद आलम सिद्दीकी, चंद्र प्रकाश मिश्रा
- मुख्य आरक्षी – मृत्युंजय सिंह, यशवंत सिंह
- चालक मुख्य आरक्षी – नागेश मिश्रा (एसटीएफ लखनऊ)
- वरिष्ठ उप निरीक्षक – धर्मेंद्र कुमार (थाना सरायमीर, आजमगढ़)
पुलिस की कार्रवाई जारी
आजमगढ़ पुलिस इस अपराधी के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही अन्य अपराधियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।


- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना