
सुल्तानपुर, 18 मार्च: निषाद पार्टी की जनाधिकार यात्रा के तहत कैबिनेट मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने सुल्तानपुर जिले के चांदा इलाके के मदारडीह गांव में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ विवादित बयान दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मंच से भाषण देते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा, “मैं यहां ऐसे ही नहीं पहुंचा हूं, सात दारोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर और उन्हें गड्ढे में फिंकवाकर यहां तक पहुंचा हूं।” उनके इस बयान ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके समुदाय के लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाया गया है और चेतावनी दी कि यदि निषाद समाज के युवाओं के खिलाफ दर्ज केस नहीं हटाए गए, तो बड़ा आंदोलन होगा और दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कराया जाएगा।
दलित महिला की मौत का मामला बना विवाद का केंद्र
दरअसल, यह मामला 14 मार्च को जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है, जहां होली खेलने के दौरान दलित और निषाद परिवार के बीच विवाद हुआ। इस झगड़े में 65 वर्षीय दलित महिला सुनरा देवी को गंभीर चोट आई, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर ग्राम प्रधान कृष्णा कुमार निषाद समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उनमें से 4 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस घटना से नाराज मंत्री संजय निषाद ने पुलिस प्रशासन पर निषाद समाज के लोगों को फर्जी तरीके से फंसाने का आरोप लगाया और मंच से पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्दोष लोगों को तुरंत छोड़ा जाए, अन्यथा कार्रवाई होगी। उन्होंने यहां तक कहा कि “अगर जरूरत पड़ी तो दारोगा के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
बयान पर बढ़ा बवाल, कार्रवाई की मांग
मंत्री संजय निषाद के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, विपक्षी दलों ने इस बयान को कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री से संजय निषाद को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है। अब देखना होगा कि इस विवाद पर सरकार क्या रुख अपनाती है और मंत्री के बयान पर क्या कार्रवाई होती है।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना