
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार सुबह एक युवती का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। तीन दिन पूर्व घर से लापता हुई 21 वर्षीय युवती अनिता यादव पुत्री अवधू यादव का शव ग्रामीणों ने नहर में देखा, जिसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, अनिता 17 मार्च की रात घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी तलाश के बाद 18 मार्च को बिलरियागंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन गुरुवार सुबह उसका शव नहर में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बिलरियागंज थाना प्रभारी सुनील कुमार दुबे, सीओ सगड़ी और एसपी ग्रामीण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। शव मिलने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। वहीं, इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना