नहर में मिला लापता युवती का शव, इलाके में सनसनी

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार सुबह एक युवती का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। तीन दिन पूर्व घर से लापता हुई 21 वर्षीय युवती अनिता यादव पुत्री अवधू यादव का शव ग्रामीणों ने नहर में देखा, जिसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार, अनिता 17 मार्च की रात घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी तलाश के बाद 18 मार्च को बिलरियागंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन गुरुवार सुबह उसका शव नहर में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बिलरियागंज थाना प्रभारी सुनील कुमार दुबे, सीओ सगड़ी और एसपी ग्रामीण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। शव मिलने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। वहीं, इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Comment