बरदह थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया, छह जोड़ी पायल और नकदी बरामद

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़, 13 मार्च 2025: थाना बरदह पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए संजय सेठ आभूषण की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के छः जोड़ी पायल सफेद धातु के साथ 340 रुपये नकद बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण

वादी कमलेश सोनी ने 6 दिसंबर 2024 को बरदह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान संजय सेठ आभूषण में अज्ञात चोरों ने रात में ताला तोड़कर लगभग 1 किलो चांदी के आभूषण, सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर चोरी कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 385/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।

गिरफ्तारी और बरामदगी

12 मार्च 2025 को उपनिरीक्षक जुबेर अहमद को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी करने वाला आरोपी त्रिवेणी मोड़ के रास्ते जौनपुर जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात 10:20 बजे मोहित सरोज (24 वर्ष) पुत्र चन्द्रजीत सरोज, निवासी अहिरौली, थाना बरदह को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से चोरी के छह जोड़ी पायल और 340 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने दुकान का ताला तोड़कर चोरी की थी और पकड़े जाने से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर भी तोड़कर साथ ले गया था।

आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपी मोहित सरोज के खिलाफ पहले से ही बरदह थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं:

  1. मुकदमा संख्या 241/23 – धारा 379/411 भादवि
  2. मुकदमा संख्या 46/21 – धारा 380/457 भादवि
  3. मुकदमा संख्या 133/22 – धारा 279/337/506 भादवि
  4. मुकदमा संख्या 385/23 – धारा 331(4), 305, 317(2) बीएनएस

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment