आजमगढ़: कबाड़ की दुकान में चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़, थाना कोतवाली: पुलिस ने कबाड़ की दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से चोरी का मोटरसाइकिल का तीन एलुमिनियम रिंग और चार साकर बरामद किए गए हैं।

चोरी की घटना का विवरण:

हाफिजपुर निवासी अरुण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता की कबाड़ की दुकान ‘सिंह ट्रेडर्स’ से 18 फरवरी 2025 की रात दो अज्ञात चोर घुसे और चोरी का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। चोरी में कुछ गाड़ियों के 50 एलुमिनियम पार्ट्स और ट्रक की रिम भी गायब हो गई थी। इस पर थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 95/25 धारा 305, 352, 351(2) बीएनएस दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी और बरामदगी:

मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक अतीक अहमद ने अपनी टीम के साथ 11:50 बजे जय बजरंग बली धर्मकांटा के पास स्थित एक खंडहर के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल चौधरी (33) पुत्र राजेंद्र चौधरी और चंदन चौहान (29) पुत्र मुन्नू चौहान के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से मोटरसाइकिल के तीन एलुमिनियम रिंग और चार साकर बरामद किए।

अभियुक्तों का कबूलनामा:

पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 16 फरवरी 2025 की रात अरुण सिंह की कबाड़ की दुकान से मोटरसाइकिल के चार साकर और तीन रिंग चुराए थे। चोरी के सामान को गेहूं के खेत में छिपा दिया था, लेकिन खरीदार न मिलने पर वे उसे घर ले जाने की योजना बना रहे थे। 18 फरवरी की रात को भी चोरी की कोशिश की, लेकिन दुकान मालिक के जाग जाने पर एक अभियुक्त भाग गया, जबकि दो पकड़े गए थे।

अपराधों का इतिहास:

गिरफ्तार अभियुक्त अनिल चौधरी के खिलाफ पहले से मुकदमा संख्या 0568/2024, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली, आजमगढ़ में दर्ज है।

आगे की कार्रवाई:

पुलिस ने बरामदगी के बाद इस केस में धारा 317(2) बीएनएस को भी जोड़ा है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Leave a Comment