
आजमगढ़: यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2025 के दौरान परीक्षा में नकल कराने और कापी लिखवाने के मामले में आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रियंका सिंह इंटर कॉलेज, नरफोरा बिलारी, आजमगढ़ में परीक्षा केंद्र के कार्यालय के ऊपर बने एक कमरे में विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ द्वारा नकल कराई जा रही थी। पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया और बड़ी मात्रा में नकल सामग्री बरामद की।
कैसे हुआ खुलासा?
स्टेटिक मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरनाथ पाठक व अन्य स्टाफ उत्तर पुस्तिकाएं लिख रहे हैं। इस सूचना पर थाना कप्तानगंज पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और चार लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- अमरनाथ पाठक (प्रधानाचार्य) पुत्र अनिरुद्ध पाठक, निवासी लखनूपुर, कप्तानगंज
- अंकिता पुत्री राम दुलार मौर्य, निवासी बड़सरा आइमा
- माधुरी गौड़ पुत्री अशोक गौड़, निवासी ओरा, थाना कप्तानगंज
- धर्मेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डी.पी. सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह, निवासी नरफोरा, थाना कप्तानगंज
बरामदगी:
- 06 हाई स्कूल परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाएं
- 03 अदद नकल सामग्री
पंजीकृत मामला:
थाना कप्तानगंज में मु.अ.सं. 65/25 धारा 318(4), 61(2) बीएनएस व 8(2), 8(3), 11(3), 13(5) उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई:
गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आगे की जांच जारी है। पुलिस प्रशासन ने परीक्षा में नकल कराने वाले अन्य संभावित व्यक्तियों की जांच शुरू कर दी है। जिले में परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।


- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना