लखनऊ: गोमतीनगर के विपिन खंड स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में सोमवार को पर्वतीय महासभा के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उत्तराखंडी लोकसंस्कृति से जुड़ी 165 संस्थाओं और कलाकारों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सभी को वसंतोत्सव की बधाई भी दी।
देवभूमि दर्पण पत्रिका का विमोचन और नागरिक सम्मान समारोह
कार्यक्रम के दौरान देवभूमि दर्पण पत्रिका का विमोचन किया गया और 30 मातृशक्ति व वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. देवेंद्र सिंह नेगी, प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा बिष्ट यादव समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।
संस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
कार्यक्रम में जाह्नवी बिष्ट, गार्गी द्विवेदी, लिपिका बकुली, दिल्ली एनसीआर महासभा की सदस्य नीमा भंडारी, गोपाल गोसाई, प्रेम बिष्ट, मुकेश शर्मा, हास्य कलाकार शिबू रावत और भगवत मनराल ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
परिवहन मंत्री ने पर्वतीय समाज को सराहा
कार्यक्रम के समापन पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पर्वतीय समाज एक सुंदर समाज है, जो वर्षभर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एकजुट रहता है।

सम्मानित हस्तियां रही उपस्थित
इस आयोजन में पान सिंह भंडारी, दयाकृष्ण डालाकोटी, मोहन सिंह, मुनालश्री, विक्रम बिष्ट, डॉ. अनुपम सिंह भंडारी, ओम प्रकाश उप्रेती, पूरन सिंह दरियाल और अमित पांडे समेत कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

