आजमगढ़:गोकुलपुर ऊँचागांव स्थित एस.एन.आर.डी. पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक सत्यप्रकाश तिवारी एवं मुख्य अतिथि माननीय यशवंत सिंह, पूर्व मंत्री, उ.प्र. सरकार द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण के साथ की गई।
मुख्य अतिथि यशवंत सिंह का स्वागत प्रबंधक सत्यप्रकाश तिवारी द्वारा बुके, अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर किया गया। अपने संबोधन में श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार हेतु विद्यालय परिवार की सराहना की और कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, जिन्हें उचित मार्गदर्शन और शिक्षा देकर समाज व देश के विकास में योगदान देना आवश्यक है।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रमेश कन्नौजिया, शैलेन्द्र अग्रवाल, सूरज पाठक, रमेश यादव, विपिन सिंह, जिला पंचायत सदस्य स्वतंत्र सिंह मुन्ना सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक राजेन्द्र यादव, वेद प्रकाश यादव, विजय बहादुर सिंह आदि प्रमुख हस्तियाँ मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक विषयों पर नाट्य व नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। खासकर बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ”, “नारी सशक्तिकरण”, “सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव”जैसे विषयों पर प्रस्तुत नाटक सराहनीय रहे। इसके अतिरिक्त, बच्चों ने पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब” गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी तथा पर्यावरण संरक्षण पर भी प्रभावशाली अभिनय प्रस्तुत किया।
विद्यालय के निदेशक शिवम् तिवारी ने सभी गणमान्य अतिथियों को बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभम् तिवारी एवं शिक्षकगण जनार्दन गौतम, संदीप गुप्ता, राकेश यादव, सीमा सिंह, महेन्द्र यादव, आशुतोष, विशाल, ललिता, सरिता, प्रीति गौड़ आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों ने छात्रों की प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन अखण्ड प्रताप दूबे व संदीप कुमार ‘सागर’ने किया।
- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी