आजमगढ़: जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में दबंगों की गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ दबंग एक सब्जी दुकानदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते नजर आ रहे हैं। इस घटना को लेकर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना का विवरण:
मामला लाटघाट चौकी से कुछ ही दूरी पर लाटघाट-अमिला रोड का है, जहां पिंटू सोनकर नामक व्यक्ति की सब्जी की दुकान है। बताया जा रहा है कि एक युवक से सब्जी लगाने को लेकर पिंटू सोनकर का विवाद हो गया। इस बात से नाराज होकर राजेश सोनकर नाम के दबंग व्यक्ति ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने बाजार में ही पिंटू सोनकर को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। जब मामला सुर्खियों में आया तो पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
एसपी ग्रामीण का बयान:
इस मामले पर एसपी ग्रामीण ने बताया कि सब्जी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद मारपीट हुई। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया
मारपीट में घायल पिंटू सोनकर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना