Azamgarh:डीआईजी और कमिश्नर पहुंचे महादेव दरबार, की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh:महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार की शाम डीआईजी सुनील कुमार सिंह और कमिश्नर विवेक भंवरनाथ स्थित महादेव दरबार पहुंचे। उन्होंने बाबा भोलेनाथ के दरबार में मत्था टेका और नंदी का विधिवत पूजन-अर्चन किया। इस दौरान “हर हर महादेव” के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

Join Us

इसके बाद अधिकारियों ने महाशिवरात्रि के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर सुनील कुमार धनवंता, सीओ सदर अनंत चंद्रशेखर और एसपी सिटी शैलेंद्र लाल भी उपस्थित रहे।

डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। वहीं, कमिश्नर विवेक ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। शिव भक्त कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करेंगे, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 


Leave a Comment