आजमगढ़ के गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 20 फरवरी 2025 की शाम 6:00 बजे की है, जब ग्राम शिवराजपुर के कुछ लोगों ने वादी श्रीराम (57 वर्ष, निवासी बिंद्रा बाजार) के घर पर हमला कर दिया। आरोपियों ने हॉकी, डंडे और बैट से वादी को चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी दी।


श्रीराम की तहरीर पर थाना गम्भीरपुर में मु.अ.सं. 56/2025 के तहत धारा 115(2), 352, 351(2), 3(5) BNS में मामला दर्ज किया गया। मामले में कुल 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिनमें 5 नामजद व 10 अज्ञात शामिल हैं।
चार आरोपियों की गिरफ्तारी
21 फरवरी 2025 को उप निरीक्षक ज्ञानप्रकाश यादव ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया:
- अम्मान पुत्र लईक
- मुहसाब पुत्र अव्बू तालिम
- मुस्तनीर पुत्र अव्बू तालिम
- अरबाज पुत्र सलाहुद्दीन
पुलिस ने इन्हें सुबह 12:30 बजे उनके घर से गिरफ़्तार कर धारा 170/126/135 BNS के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
- मेंहनगर पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
- तहबरपुर पुलिस ने चोरी के सामान और अवैध असलहे के साथ 2 अभियुक्तों को दबोचा
- नई किरण पहल के तहत आजमगढ़ पुलिस ने दो बिछड़े परिवारों का पुनर्मिलन कराया
- मुबारकपुर पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को ₹19,849 की राशि दिलाई वापस
- आजमगढ़: अपहरण के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद