आजमगढ़: थाना तरवां क्षेत्र के बोगरिया गांव निवासी रितिक चौरसिया पुत्र विनोद चौरसिया के परिवार के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर एक लिंक भेजकर 40,400 रुपये ठग लिए।
घटना का विवरण
दिनांक 08 फरवरी 2025 को आवेदक के पिता ने एक अज्ञात लिंक पर क्लिक कर फोन-पे के माध्यम से ₹40,400 का भुगतान कर दिया। बाद में जब परिवार को ठगी की जानकारी हुई, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज कराई गई।

शिकायत दर्ज होते ही साइबर पुलिस पोर्टल द्वारा ठगी करने वाले के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया और तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई।
शिकायत के बाद प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार के निर्देश पर कांस्टेबल अमित कुमार को ठगी के पैसे वापस कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। साइबर टीम आजमगढ़ की मदद से जांच में पाया गया कि ठग द्वारा राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ट्रांसफर की गई थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खाते को फ्रीज कराया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पीड़ित के खाते में पूरी राशि वापस कराई।
पीड़ित ने पुलिस का जताया आभार
अपने पैसे वापस पाकर पीड़ित ने आजमगढ़ पुलिस और साइबर टीम का आभार व्यक्त किया।
पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक: कमलेश कुमार
- कांस्टेबल: अमित कुमार
- हेड कांस्टेबल: मुकेश कुमार भारती (साइबर क्राइम सेल)
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी अज्ञात लिंक या संदिग्ध कॉल से सतर्क रहें और ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

- आजमगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन में नए पदाधिकारी निर्वाचित
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में निःशुल्क तिरंगा वितरण
- सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10वां पद ग्रहण समारोह संपन्न
- आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज में वृहद तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का आयोजन
- सिधारी में S.N.R.D. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव