आजमगढ़। थाना जहानागंज पुलिस ने मुकदमे में अभियुक्त को छुड़ाने और पुलिस के नाम पर पैसा माँगने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण:
दिनांक 15 फरवरी 2025 को थाना जहानागंज क्षेत्र के वादी अतिकुर्रहमान पुत्र ग्यासुद्दीन, निवासी सराय मुबारक, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ ने थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर सैयद लियाकत अली हुसैन पुत्र सैयद नजी असगर, निवासी सीही, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ ने अपने मोबाइल नंबर से कॉल कर मुकदमे में अभियुक्त को छुड़ाने और पुलिस के नाम पर पैसा माँगने का दबाव डाला।
वादी ने इस बातचीत को अपने दूसरे मोबाइल पर व्हाट्सएप रिकॉर्डिंग के माध्यम से रिकॉर्ड कर लिया और इसका सबूत प्रस्तुत किया। इस शिकायत पर थाना जहानागंज में मुकदमा संख्या 54/25 धारा 308(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक मदन कुमार गुप्ता को सौंपी गई थी।
गिरफ्तारी का विवरण:
दिनांक 16 फरवरी 2025 को उपनिरीक्षक मदन कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी सैयद लियाकत अली हुसैन (उम्र 58 वर्ष) को सीही गांव में कब्रिस्तान के पास से सुबह करीब 11 बजे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई और उसे न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस का बयान:
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है।

- 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आज़मगढ़ में हरिऔध कला केंद्र में झंडारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का सम्मान
- आजमगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन में नए पदाधिकारी निर्वाचित
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में निःशुल्क तिरंगा वितरण
- सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10वां पद ग्रहण समारोह संपन्न
- आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज में वृहद तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का आयोजन