आजमगढ़: थाना जहानागंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एक पूर्व घटना की विवेचना के दौरान की गई।
दिनांक 29 मार्च 2024 को थाना जहानागंज क्षेत्र के अस्पालपुर निवासी सुबास यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 28/29 मार्च 2024 की रात अज्ञात चोरों ने उनके मकान में सेंध लगाकर ₹15,000 चोरी कर लिए। इस शिकायत के आधार पर थाना जहानागंज में मुकदमा संख्या 0135/2024, धारा 457 व 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक अजय निषाद द्वारा की जा रही थी।

जांच के दौरान अभियुक्त सत्य प्रकाश चौहान पुत्र स्व. रामबृक्ष चौहान निवासी मित्तूपुर, थाना जहानागंज, का नाम सामने आया। 4 अप्रैल 2024 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था।
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने मामले में शामिल दूसरे अभियुक्त सीता उर्फ सीताराम मुसहर पुत्र चनकू निवासी सरवा, थाना सरायलखंशी, जिला मऊ का नाम प्रकाश में लाया। आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को उपनिरीक्षक अजय निषाद व उनकी टीम ने अभियुक्त सीताराम को सुहवल के पास से दोपहर 12:04 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
मुकदमा संख्या 0135/2024, धारा 457, 380 आईपीसी, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़।
थाना जहानागंज पुलिस की इस सफलता से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। पुलिस टीम की सक्रियता से यह सुनिश्चित हो रहा है कि कानून व्यवस्था बनी रहे।
यह भी पढ़ें –
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना