AzamgarhNews :देवगांव के अंतर्गत 70 लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News:थाना देवगांव पुलिस ने 70 लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेज दिया।

घटना का विवरण:
27 जनवरी 2025 को, शिवकुमार जायसवाल (निवासी मथुरापुर, नन्दापुर, थाना देवगांव) ने दावा किया कि शिव शक्ति इंटरप्राइजेज पेप्सी कोल्ड ड्रिंक एजेंसी से करीब 10:30 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने असलहे के बट से मारकर 70 लाख रुपये लूट लिए। सूचना पर उच्चाधिकारियों ने जांच की, जिसमें यह घटना मनगढ़ंत और झूठी पाई गई।

Join Us

पंजीकरण और कानूनी कार्यवाही:
इस मामले में थाना देवगांव पर मुकदमा अपराध संख्या 32/2025, धारा 217 और 121(1) बीएनएस के तहत शिवकुमार जायसवाल और जेवा निसार (पत्नी इम्तियाज, निवासी मिर्जापुर, थाना देवगांव) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
28 जनवरी 2025 को प्र0नि0 विनय कुमार मिश्र और उनकी टीम ने दोनों आरोपियों को शिवकुमार जायसवाल के घर के सामने ग्राम मथुरापुर से करीब 11:50 बजे गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 


जांच अधिकारी सुरेश सिंह ने दोनों आरोपियों को एसीजेएम-10 कोर्ट में पेश किया, जहां साक्ष्यों और झूठी सूचना के आधार पर न्यायालय ने दोनों को जिला कारागार आजमगढ़ भेजने का आदेश दिया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. शिवकुमार जायसवाल – पुत्र कन्हैया लाल जायसवाल, निवासी मथुरापुर, नन्दापुर, थाना देवगांव।
  2. जेवा निसार – पत्नी इम्तियाज, निवासी मिर्जापुर, थाना देवगांव।

पंजीकृत अभियोग:
मुकदमा अपराध संख्या 32/2025, धारा 217, 121(1) बीएनएस, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़।

देवगांव पुलिस ने इस कार्रवाई से यह साफ संदेश दिया है कि कानून को गुमराह करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Comment