Tue. Dec 24th, 2024

Azamgarh News:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News: आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को आज़मगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 7 चोरी की मोटरसाइकिलें, 2 अवैध तमंचे, कारतूस और लगभग 12 लाख रुपये के 118 मोटरसाइकिल पार्ट्स बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तारी का विवरण
थाना कोतवाली और थाना सिधारी की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बाग लखराव पुलिया से 6 अभियुक्तों को चोरी की 3 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया। बाद में पूछताछ और निशानदेही पर गिरोह के 2 और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. मोनू चौहान (19 वर्ष)
  2. बबलू चौहान (19 वर्ष)
  3. प्रमोद कुमार (35 वर्ष)
  4. मुनचुन चौहान (19 वर्ष)
  5. कमलेश चौहान (22 वर्ष)
  6. अंकित यादव (22 वर्ष)
  7. अवधेश चौहान (27 वर्ष)
  8. संजय गुप्ता (35 वर्ष)

अपराध का तरीका
गिरोह के सदस्य पहले गाड़ियों की रेकी करते थे। प्रमोद और अर्जुन चोरी की योजना बनाते, जबकि बबलू और मोनू वाहन चोरी कर मुनचुन, अंकित और कमलेश को सौंप देते। चोरी की गाड़ियां अवधेश चौहान के गैराज पर ले जाई जाती थीं, जहां उन्हें पार्ट्स में बदल दिया जाता था। संजय गुप्ता इन पार्ट्स को कबाड़ बाजार में बेचता था।

बरामद सामान

  1. 7 चोरी की मोटरसाइकिल
  2. 2 तमंचे और 2 जिंदा कारतूस
  3. 118 मोटरसाइकिल पार्ट्स (ब्रेक शू, टायर, इंजन, साइलेंसर, बैटरी, चेन सेट आदि)

चोरी की घटनाएं और स्थान
गिरोह ने आजमगढ़, नई दिल्ली, जौनपुर और हरियाणा सहित कई स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी की थीं।

  • आजमगढ़ कचहरी: 6 गाड़ियां
  • नई दिल्ली मुखर्जीनगर: 1 गाड़ी
  • जौनपुर: 1 गाड़ी
  • हरियाणा: 1 गाड़ी

थानों में दर्ज मुकदमे
गिरोह के खिलाफ कुल 12 मामलों का सफल अनावरण हुआ है। इनमें से प्रमुख मुकदमे आज़मगढ़ के थाना कोतवाली, थाना मुबारकपुर, और अन्य स्थानों पर दर्ज हैं।

पुलिस की अपील
आज़मगढ़ पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।

इस सफलता पर आज़मगढ़ के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने टीम की प्रशंसा की और भविष्य में अपराध पर नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *