Fri. Dec 20th, 2024

Azamgarh News:धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News:आजमगढ़, जीयनपुर: धारदार हथियार से हमला करने के मामले में जीयनपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण:
दिनांक 7 दिसंबर 2024 को अशरफपुर गांव के निवासी मोहम्मद वाजिद ने जीयनपुर थाने पर तहरीर दी। तहरीर में वादी ने बताया कि उनके पड़ोसी फाजिल उर्फ आसिफ ने गाली-गलौज करते हुए उनके छोटे भाई मोहम्मद आबिद पर धारदार हथियार से हमला किया। यह घटना तब हुई जब आबिद को घर के अंदर बुलाने के बाद भी फाजिल उर्फ आसिफ, अपने भाई हारिश और पिता हारून के साथ उनके घर आया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मोहम्मद आबिद के सीने पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

जब वादी और उनकी मां मुस्तरी बचाने पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

इस मामले में पुलिस ने वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 542/2024 धारा 115(2)/352/351(2)/109BNS के तहत अभियुक्त 1. फाजिल उर्फ आसिफ, 2. हारिश, और 3. हारून के खिलाफ केस दर्ज किया।

गिरफ्तारी का विवरण:
आज दिनांक 8 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव और उनकी टीम ने तीनों अभियुक्तों को खालिसपुर सगड़ी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और लाठी-डंडे भी बरामद किए गए।

पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान:
थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और न्यायालय से सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *