Azamgarh News:थाना रौनापार पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 5,000 रुपये आवेदक के खाते में वापस कराए। यह राशि साइबर अपराधियों ने एक पीड़ित को झांसा देकर ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से ठग ली थी।
पीड़ित सुधीर कुमार, पुत्र कान्ता राम, निवासी ग्राम चांदपट्टी, जनपद आजमगढ़ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 17 अप्रैल 2024 को उनके रिश्तेदार को अस्पताल में भर्ती कराने और इलाज के लिए पैसे की जरूरत बताकर उनके खाते से 5,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए गए। इस संबंध में सुधीर कुमार ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत (शिकायत संख्या: 33104240046867) दर्ज कराई।
जांच के दौरान यह राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर पाई गई। साइबर हेल्पडेस्क के कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज यादव और आरक्षी रामेश्वर कुशवाहा की टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए संबंधित खाते में रकम होल्ड कराई। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आज, दिनांक 29 नवंबर 2024, को पीड़ित के खाते में 5,000 रुपये वापस करा दिए गए।
बरामदगी टीम:
- कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पंकज यादव, थाना रौनापार।
- आरक्षी रामेश्वर कुशवाहा, थाना रौनापार।
थाना रौनापार की प्रशंसा:
साइबर फ्रॉड के मामलों में तेजी से कार्रवाई कर रकम वापस दिलाने पर थाना रौनापार की पुलिस टीम की सराहना हो रही है। आम नागरिकों ने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए इसे पीड़ितों के लिए राहतकारी कदम बताया।
यह भी पढ़ें–
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना