Azamgarh News:थाना रौनापार पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 5,000 रुपये आवेदक के खाते में वापस कराए। यह राशि साइबर अपराधियों ने एक पीड़ित को झांसा देकर ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से ठग ली थी।
पीड़ित सुधीर कुमार, पुत्र कान्ता राम, निवासी ग्राम चांदपट्टी, जनपद आजमगढ़ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 17 अप्रैल 2024 को उनके रिश्तेदार को अस्पताल में भर्ती कराने और इलाज के लिए पैसे की जरूरत बताकर उनके खाते से 5,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए गए। इस संबंध में सुधीर कुमार ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत (शिकायत संख्या: 33104240046867) दर्ज कराई।
जांच के दौरान यह राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर पाई गई। साइबर हेल्पडेस्क के कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज यादव और आरक्षी रामेश्वर कुशवाहा की टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए संबंधित खाते में रकम होल्ड कराई। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आज, दिनांक 29 नवंबर 2024, को पीड़ित के खाते में 5,000 रुपये वापस करा दिए गए।
बरामदगी टीम:
- कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पंकज यादव, थाना रौनापार।
- आरक्षी रामेश्वर कुशवाहा, थाना रौनापार।
थाना रौनापार की प्रशंसा:
साइबर फ्रॉड के मामलों में तेजी से कार्रवाई कर रकम वापस दिलाने पर थाना रौनापार की पुलिस टीम की सराहना हो रही है। आम नागरिकों ने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए इसे पीड़ितों के लिए राहतकारी कदम बताया।
यह भी पढ़ें–
- सरायमीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखों की भारी खेप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- थाना कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता — अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त शनि उपाध्याय गिरफ्तार, NDPS एक्ट में भी है हिस्ट्रीशीटर
- थाना मुबारकपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त दक्षराज यादव उर्फ मेटू गिरफ्तार, आलाजुर्म लोहे का डिस्क ब्रेक रिंग बरामद
- थाना पवई पुलिस ने किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
- मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक