Sat. Dec 21st, 2024

अमेरिकी महिला ने 2600 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर रचा इतिहास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

शेयर जरूर कीजिए.

हाल ही में अमेरिका की एक महिला ने अपने ब्रेस्ट मिल्क का रिकॉर्ड तोड़ दान कर दुनिया को प्रेरित किया है। 36 वर्षीय एलिस ओगलेट्री ने 2600 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर न केवल जरूरतमंद बच्चों को सहारा दिया, बल्कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम भी दर्ज करवाया। टेक्सास की इस महिला का दान उन शिशुओं के लिए था जिनकी माताएं दूध पिलाने में असमर्थ हैं। एलिस का कहना है कि उनका दिल बड़ा है, लेकिन आर्थिक स्थिति सीमित होने के कारण बार-बार पैसे का दान करना संभव नहीं था। इस कारण उन्होंने जरूरतमंद बच्चों के पोषण के लिए दूध का दान करने का संकल्प लिया।

एलिस ने 2014 में 1569.79 लीटर दूध दान कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अब, उन्होंने 2600 लीटर का आंकड़ा पार कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नॉर्थ टेक्सस के मदर मिल्क बैंक के अनुसार, 1 लीटर ब्रेस्ट मिल्क 11 समय से पहले जन्मे बच्चों के पोषण की आवश्यकता को पूरा कर सकता है। इस हिसाब से एलिस के दान से 3,50,000 से अधिक बच्चों को पोषण प्राप्त हुआ है।

एलिस ने गिनीज बुक को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे इस कार्य को केवल रिकॉर्ड के लिए नहीं कर रही हैं, बल्कि यह उनका जरूरतमंद बच्चों के प्रति एक सेवाभाव है। उनके अनुसार, यह काम उनकी ओर से समाज को एक योगदान है।

यह भी पढ़ें

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *