आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कन्धरापुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गैंग लीडर जनई उर्फ विनय यादव पुत्र स्व0 रामचेत यादव तथा विजय प्रताप निषाद पुत्र स्व0 मन्देव निषाद, दोनों निवासी ग्राम गयासपुर, थाना कन्धरापुर शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार गैंग लीडर जनई यादव अपने साथियों विजय प्रताप निषाद और सेवक निषाद के साथ आर्थिक व भौतिक लाभ के उद्देश्य से 07 वर्षीय बालिका प्रीति निषाद की हत्या में शामिल था। दिनांक 11 मार्च 2025 को बालिका के पिता विजय प्रताप निषाद ने पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके अगले दिन 12 मार्च को ग्राम गयासपुर में बच्ची का शव बरामद हुआ था। विवेचना के दौरान पुलिस ने साक्ष्यों व गवाहों के बयानों के आधार पर पाया कि वादी स्वयं अपने साथियों के साथ हत्या में लिप्त था। इसके बाद आरोप पत्र न्यायालय को प्रेषित किया गया।
घटना के बाद से ही अभियुक्तगण जनपद स्तर पर सक्रिय थे और इनके विरुद्ध भयवश कोई शिकायत नहीं की जा रही थी। इसी के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
दिनांक 04 नवम्बर 2025 को प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार मय टीम के साथ वांछित अभियुक्तों की तलाश में निकले थे। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने भंवरनाथ से आगे गोरखपुर मार्ग पर दबिश देकर दोनों अभियुक्तों को सुबह 11:02 बजे गिरफ्तार कर लिया।