Azamgarh: पुलिस की तत्परता से रिश्तेदार बनकर हुए साइबर फ्रॉड के ₹26,508 पीड़ित को वापस मिले

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh: थाना गम्भीरपुर क्षेत्र में रिश्तेदार बनकर किए गए साइबर फ्रॉड के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित की मेहनत की कमाई वापस दिलाई है।

घटना के अनुसार, दिनांक 07 मार्च 2025 को अनिल कुमार यादव पुत्र राम प्यारे यादव निवासी फैज़ुल्लाहपुर, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाते से फोनपे ऐप के माध्यम से ₹26,773 की धोखाधड़ी की गई थी। पीड़ित को जब घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई (शिकायत नंबर – 23103250037434)।
जांच में पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को रिश्तेदार बताते हुए अनिल कुमार को फोन किया और ₹40,000 जमा होने का झूठा संदेश भेजा। इसके बाद आरोपी ने फोन पर ₹36,000 वापस करने की बात कही। पीड़ित ने विश्वास कर ₹26,773 की राशि ट्रांसफर कर दी। बाद में जब खाते की जांच की गई, तो कोई पैसा जमा नहीं पाया गया और फ्रॉड की पुष्टि हुई।

पुलिस की कार्रवाई:
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में साइबर टीम गम्भीरपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक व पेमेंट प्लेटफॉर्म से समन्वय स्थापित कर ₹26,508 की राशि पीड़ित के खाते में वापस कराई।

पीड़ित अनिल कुमार यादव ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साइबर हेल्पलाइन 1930 पर समय से सूचना देने और पुलिस की तत्परता से उनकी मेहनत की कमाई वापस मिल सकी।

पुलिस की अपील:
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अंजान व्यक्ति के फोन कॉल, लिंक या संदेश पर भरोसा न करें। किसी को भी OTP, UPI PIN या बैंक विवरण साझा न करें।
यदि साइबर फ्रॉड की घटना घटे, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

साइबर टीम गम्भीरपुर:

  1. थानाध्यक्ष – श्री अखिलेश कुमार सिंह
  2. उ0नि0 – विपिन कुमार द्विवेदी
  3. का0 – शोएब
  4. म0का0 – सुषमा सरोज

Leave a Comment