आजमगढ़:भोज में विवाद ने लिया तूल, तरवां थाने पर तनाव – निष्पक्ष जांच की मांग पर ब्लॉक प्रमुख का धरना

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: तरवां थाना क्षेत्र के कटाई गांव में शनिवार की रात भोज के दौरान हुआ आपसी विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। अनुसूचित जाति और राजभर समुदाय के बीच हुए इस झगड़े में हीरा पुत्र शिवराम सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज तरवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसके बाद थाने पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई।

जानकारी के अनुसार, खेतु पुत्र लछिराम के घर भोज का आयोजन चल रहा था, इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना के बाद खेतु ने रसूलपुर किरहिया गांव के सात लोगों के खिलाफ तरवां थाने में तहरीर दी।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंकित पुत्र साहबराज को थाने बुलाया और रामजन्म पुत्र चंदर को हिरासत में लिया। इस पर ब्लॉक प्रमुख पल्हना अनुराग उर्फ सोनू सिंह ने निष्पक्ष जांच और अंकित की रिहाई की मांग को लेकर थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया। उनके साथ समर्थक विक्रांत सिंह और ग्राम प्रधान लालसा यादव भी मौजूद रहे।

धरने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं थाने पहुंच गईं, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को देखते हुए लालगंज क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र पांडे के नेतृत्व में मेहनगर, मेहनाजपुर और देवगांव थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

काफी समझाने-बुझाने और वार्ता के बाद पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख को मुकदमे की कॉपी सौंपते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद देर रात धरना समाप्त हुआ और स्थिति सामान्य हो गई।

पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और निर्दोषों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं दी जाएगी।

Leave a Comment