आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 23 अगस्त 2025 को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। थाना महराजगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी इन्दल कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जिला अंबेडकरनगर (उम्र 22 वर्ष) को अवैध देशी तमंचा 315 बोर और 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 22 अगस्त 2025 को उ0नि0 अशोक कुमार सिंह मय हमराह टीम द्वारा पिपरपाती मोड़, ग्राम उसुरकुढवा पर चेकिंग के दौरान समय शाम 7:05 बजे अभियुक्त को पकड़ा गया। बरामदगी के आधार पर थाना महराजगंज पर मु0अ0सं0 235/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय भेजा गया.
