खाकी बाबा की तपोस्थली झमरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना को मिल रही है गति

शेयर जरूर कीजिए.

नगर पंचायत दोहरीघाट क्षेत्र अंतर्गत सरयू नदी के तट पर स्थित खाकी बाबा की तपोस्थली झमरा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना ओपन जिम एवं मनोरंजन पार्क के निर्माण कार्य का आज वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजन-अर्चन के साथ विधिवत शुभारंभ किया गया।

भूमि पूजन का कार्य पारंपरिक सनातन विधि के अनुसार सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल ने कहा:

“यह योजना नगर के नागरिकों को प्राकृतिक वातावरण में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का अवसर प्रदान करेगी। आज के समय में, जब लोग मोबाइल और डिजिटल दुनिया में सिमटते जा रहे हैं, ऐसे में यह पार्क स्वस्थ जीवनशैली की ओर एक सार्थक पहल होगी।”

कार्यक्रम में नगर के कई सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इनमें कमला तिवारीपुर वार्ड-6 के सभासद प्रतिनिधि संतोष सोनकर, मल्लाह वार्ड-10 के सभासद चंद्रशेखर, मुन्ना जी निषाद (वार्ड-10), नगर पंचायत लिपिक श्री सुशांत तिवारी, श्री गौरव जायसवाल, श्री विकास कुमार गुप्ता, श्री मुकेश मिश्रा समेत अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए।

भूमि पूजन का कार्य श्री राम अधीन पांडेय जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, दोहरीघाट के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

नगर पंचायत प्रशासन ने बताया कि निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा, जिससे दोहरीघाटवासियों को जल्द ही आधुनिक ओपन जिम और मनोरंजन पार्क की सौगात मिलने वाली है।

Leave a Comment