आजमगढ़: थाना अतरौलिया पुलिस ने सोमवार देर रात पशु क्रूरता के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए डीसीएम वाहन से 18 पशुओं के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उपनिरीक्षक रामनिहाल वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान की गई।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 03 जून 2025 को समय करीब रात्रि 10:40 बजे, पुलिस टीम ने केशवपुर पुल के पास एक संदिग्ध डीसीएम वाहन (UP 42 BT 5162) को रुकने का इशारा किया। वाहन रुकते ही चालक सहित तीन व्यक्ति वाहन से उतरे। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 2 भैंस और 16 पड़िया (कुल 18 पशु) क्रूरतापूर्वक रस्सियों से बंधे मिले।
पुलिस ने उक्त कार्रवाई को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत दर्ज किया और मौके से वाहन सहित सभी पशुओं को कब्जे में ले लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- राकेश यादव, पुत्र स्व. महादेव, निवासी शाहजहांपुर, थाना रानोपाली, जनपद अयोध्या (उम्र 45 वर्ष)
- ताजुद्दीन, पुत्र नबी, निवासी नगरोपार, थाना मोहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ (उम्र 50 वर्ष)
- टिंकू अहमद, पुत्र कमर, निवासी नगरोपार, थाना मोहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ (उम्र 40 वर्ष)
आपराधिक इतिहास:
मुख्य अभियुक्त राकेश यादव पूर्व में भी पशु क्रूरता और अन्य मामलों में लिप्त रहा है। उस पर पहले से दर्ज मुकदमे:
- मु0अ0सं0 760/2009, धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, थाना अजगैन, जनपद उन्नाव
- मु0अ0सं0 278/2011, धारा 275/338/427 भादवि, थाना एत्मादपुर, जनपद आगरा
बरामदगी:
- डीसीएम वाहन संख्या UP 42 BT 5162
- कुल 18 पशु – जिनमें 2 भैंस और 16 पड़िया शामिल हैं
इस पूरे मामले की जांच प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश सिंह द्वारा की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पशुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



- आजमगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन में नए पदाधिकारी निर्वाचित
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में निःशुल्क तिरंगा वितरण
- सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10वां पद ग्रहण समारोह संपन्न
- आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज में वृहद तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का आयोजन
- सिधारी में S.N.R.D. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव