वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक सिधारी शशिचन्द चौधरी के कुशल नेतृत्व में थाना सिधारी पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 25 मई 2025 को करनपुर पुलिया के पास रात्रि लगभग 11:55 बजे चोरी के आरोप में उपेन्द्र यादव पुत्र सुरेश यादव (19 वर्ष) निवासी पक्खनपुर थाना भुड़कुड़ा, गाजीपुर व अंकित पाल पुत्र कैलाश पाल (19 वर्ष) निवासी भटारो थाना भुड़कुड़ा, गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 1 स्वराज ट्रैक्टर (UP50CZ3144) मय ट्राली, 1 देशी तमंचा .315 बोर, 1 जिंदा कारतूस, 490 रुपये नकद, तथा 2 मोबाइल फोन (Samsung व IQOO) बरामद किए हैं।
दिनांक 16 मई 2025 की रात 11 बजे से 1 बजे के बीच इटौरा डेंटल कॉलेज के सामने से ट्रैक्टर चोरी हुआ था। पीड़ित रामचन्दर यादव ने थाना सिधारी में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मु0अ0सं0 241/2025, धारा 303(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
रात्रि गश्त के दौरान इटौरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार व उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी हुआ ट्रैक्टर करनपुर पुलिया के रास्ते अम्बेडकरनगर की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए जबकि दो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों मिन्टू यादव व शिवम पाल के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी की थी। चुराया गया ट्रैक्टर शेखपुर परसपुर में छुपाकर रखा गया था। उन्होंने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं जो वाहनों की चोरी कर उन्हें बेचकर पैसे बांट लेते हैं।
- मिन्टू यादव पुत्र बेचन यादव, निवासी शेखपुर परसपुर, थाना भुड़कुड़ा, गाजीपुर
- शिवम पाल, निवासी भटारो, थाना भुड़कुड़ा, गाजीपुर
दोनों के खिलाफ भी मु0अ0सं0- 241/2025 के तहत केस दर्ज है।
- उपेन्द्र यादव के खिलाफ:
- मु0अ0सं0- 241/2025, धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/112(2) भादवि
- मु0अ0सं0- 259/2025, धारा 09/25 आर्म्स एक्ट
- अंकित पाल के खिलाफ:
- मु0अ0सं0- 241/2025, धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/112(2) भादवि
- स्वराज ट्रैक्टर नं0- UP50CZ3144 मय ट्राली (चेचिस नं0- MBNAN49ACNTL38075)
- 1 देशी तमंचा व 1 जिंदा कारतूस (.315 बोर)
- 2 मोबाइल फोन (Samsung व IQOO)
- 490 रुपये नकद
- शशिचन्द चौधरी, प्रभारी निरीक्षक, थाना सिधारी
- उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी इटौरा
- उ0नि0 पवन पाण्डेय
- हे0कां0 धीरज यादव
- हे0कां0 धर्मराज भारती
- कां0 अंशुमान सिंह
- कां0 राहुल पाण्डेय



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना