थाना तहबरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रुद्रमनपुर में नौकरी और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास में चार व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत की गई है।
घटना का पृष्ठभूमि:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी द्वारा स्थानीय थाना तहबरपुर में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, ग्राम रुद्रमनपुर में विपक्षीगण अपने घर पर सत्संग के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे। इसमें लगभग 15-20 ग्रामीणों, जिनमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे, को बुलाकर नौकरी व धन देने का प्रलोभन दिया जा रहा था। इस दौरान विशेष धर्म के अराध्य के प्रति अपमानजनक बातें भी कही जा रही थीं।
वादी अशोक यादव एवं उसके पुत्र द्वारा विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई एवं जबरन धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया गया। इस पर थाना तहबरपुर में मु0अ0सं0 96/2025 धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश धर्मांतरण निषेध अधिनियम 2021 एवं धारा 351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण:
दिनांक 04 मई 2025 को व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय टीम के साथ वादी के निशानदेही पर गांव रुद्रमनपुर पहुंचे, जहाँ सन्तोष प्रजापति के घर पर सत्संग चल रहा था। मौके पर करीब 15-20 लोग उपस्थित थे। पूछताछ करने पर चार व्यक्तियों की पहचान निम्न रूप में हुई:
- संतोष प्रजापति पुत्र फिरतू, ग्राम रुद्रमनपुर
- अरविंद पुत्र फिरतू, ग्राम रुद्रमनपुर
- पप्पू पासवान पुत्र स्व. सुग्रीव, ग्राम करखिया रूस्तमपुर सराय थाना रौनापार
- कमलेश पुत्र जिताराम, ग्राम रामपुर अबुसईद थाना निजामाबाद
चारों व्यक्तियों को पुलिस ने लगभग रात 9:35 बजे हिरासत में लिया।
बरामद सामग्री:
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से धर्म से संबंधित 12 पुस्तकें, भजन सामग्री, रजिस्टर और कागज की पर्चियां बरामद की गईं। सभी को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह
- का0 मुकेश शर्मा
- का0 पीयूष चौधरी
- का0 रत्नेश कुमार यादव
(सभी थाना तहबरपुर,




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना