थाना अहरौला: मण्डई में आगजनी करने वाला अभियुक्त मोनू गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, 2 मई 2025 – थाना अहरौला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मड़ना में आगजनी की एक गंभीर घटना के आरोपी मोनू पुत्र स्व. रामशबद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 मई 2025 को ग्राम मड़ना निवासी प्रमोद पुत्र रामआसरे ने थाना अहरौला में एक लिखित तहरीर दी। प्रमोद ने आरोप लगाया कि दिनांक 30 अप्रैल 2025 की रात लगभग 9:30 बजे मोनू ने उसकी मण्डई में आग लगा दी। इस दौरान प्रमोद और उसका भाई प्रदीप ने मोनू को मौके पर ही आग की रोशनी में पहचान कर पकड़ लिया था, लेकिन पहले से छिपे संजय और गौतम (पुत्रगण स्व. रामशबद) ने गाली-गलौज कर दोनों भाइयों के साथ मारपीट की और मोनू को छुड़ाकर फरार हो गए।

शोरगुल सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक प्रमोद की मण्डई में रखा सारा सामान – रजाई, गद्दा, तकिया, चारपाई, चौकी, कंबल, चावल, गेहूं, सरसों, कपड़े, मोबाइल फोन और ₹20,000 नगद – जलकर राख हो चुका था।

प्रार्थी की तहरीर पर थाना अहरौला में मु.अ.सं. 174/25 अंतर्गत धारा 326(छ)/115(2)/352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

गिरफ्तारी की कार्यवाही में, उ0नि0 रंजन कुमार साव व उनकी टीम ने आज सुबह करीब 9:50 बजे मड़ना पुलिया के पास से अभियुक्त मोनू को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

पुलिस का कहना है कि शेष फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Join Us

Leave a Comment