
आजमगढ़, 17 मार्च 2025 – थाना निजामाबाद पुलिस ने चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी का गैस चूल्हा, सीलिंग फैन और ₹310 नगद बरामद किया है।
घटना का विवरण:
बीते 20 फरवरी 2025 को वादिनी निर्मला राय, पत्नी विजय कुमार राय, निवासी नई कॉलोनी बेलइसा, आजमगढ़ ने थाना निजामाबाद में तहरीर दी थी कि कम्पोजिट विद्यालय बढ़या से गैस चूल्हा, सिलेंडर और सीलिंग फैन चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में मुकदमा संख्या 62/25 धारा 305ए बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस की कार्रवाई एवं गिरफ्तारी:
मामले की जांच के दौरान सुनील यादव उर्फ सोनू पुत्र श्रीराम यादव, निवासी मिट्ठनपुर हादी अली, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ का नाम सामने आया।
16 मार्च 2025 को उपनिरीक्षक उमेश सिंह व दिलीप आनंद अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की वारदात में शामिल अभियुक्त गन्धुवई कोल्ड स्टोरेज के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर रात्रि करीब 8:10 बजे पुलिस ने दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी:
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से –
चोरी का गैस चूल्हा
सीलिंग फैन
₹310 नगद बरामद हुए।
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई और अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।
अपराधी का आपराधिक इतिहास:
मुकदमा संख्या: 141/20
धारा: 379, 411 भादवि
थाना: रानी की सराय
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अभियुक्त का किसी अन्य अपराध में हाथ तो नहीं है। मामले की गहन जांच जारी है।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना