
आजमगढ़, 17 मार्च 2025 – थाना निजामाबाद पुलिस ने चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी का गैस चूल्हा, सीलिंग फैन और ₹310 नगद बरामद किया है।
घटना का विवरण:
बीते 20 फरवरी 2025 को वादिनी निर्मला राय, पत्नी विजय कुमार राय, निवासी नई कॉलोनी बेलइसा, आजमगढ़ ने थाना निजामाबाद में तहरीर दी थी कि कम्पोजिट विद्यालय बढ़या से गैस चूल्हा, सिलेंडर और सीलिंग फैन चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में मुकदमा संख्या 62/25 धारा 305ए बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस की कार्रवाई एवं गिरफ्तारी:
मामले की जांच के दौरान सुनील यादव उर्फ सोनू पुत्र श्रीराम यादव, निवासी मिट्ठनपुर हादी अली, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ का नाम सामने आया।
16 मार्च 2025 को उपनिरीक्षक उमेश सिंह व दिलीप आनंद अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की वारदात में शामिल अभियुक्त गन्धुवई कोल्ड स्टोरेज के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर रात्रि करीब 8:10 बजे पुलिस ने दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी:
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से –
चोरी का गैस चूल्हा
सीलिंग फैन
₹310 नगद बरामद हुए।
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई और अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।
अपराधी का आपराधिक इतिहास:
मुकदमा संख्या: 141/20
धारा: 379, 411 भादवि
थाना: रानी की सराय
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अभियुक्त का किसी अन्य अपराध में हाथ तो नहीं है। मामले की गहन जांच जारी है।



- आजमगढ़ :मुठभेड़ में लूट का अभियुक्त घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Azamgarh News :दत्तात्रेय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निजामाबाद में साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ द्वारा साइबर जागरूकता अभियान आयोजित
- Azamgarh News:जान से मारने की नियत से हमला करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार
- Azamgarh News:”आज़मगढ़ पुलिस की पहल: सोशल मीडिया पर साइबर जागरूकता के लिए लाइव लेक्चर सीरीज़”
- Azamgarh News:थाना कंधरापुर में नए प्रशासनिक भवन का भूमि पूजन, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया परिसर