
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में जेल के अंदर से अवैध रूप से फोन कॉल कराने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। डीजी जेल ने गाजीपुर जेल के जेलर और डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया है, जबकि जेल अधीक्षक पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।
क्या है पूरा मामला?
गाजीपुर जेल में बंद बंदी विनोद गुप्ता द्वारा जेल से मोबाइल फोन के जरिए कॉल करने का मामला सामने आया था। चार मार्च को इस संबंध में रिपोर्ट मिलने के बाद डीआईजी जेल ने जांच कराई। जांच में पुष्टि हुई कि जेल के अंदर से फोन कॉल कराई गई थी। इस कॉल के जरिए एक मामले में गवाही न देने के बदले रकम का सौदा तय किया गया था।
डीजी जेल की सख्त कार्रवाई
जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजी जेल ने सख्त कदम उठाते हुए जेलर राकेश कुमार वर्मा और डिप्टी जेलर सुखवती देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र भेजा है।
इस घटना के सामने आने के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। अब शासन स्तर पर इस मामले की गहन जांच की जा रही है।


- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना