बागपत में ऑनर किलिंग: प्रेमी-प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

बागपत: जनपद के बड़ौत क्षेत्र में ऑनर किलिंग की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर गुस्से में आकर दोनों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

आपत्तिजनक हालत में देख पिता ने की हत्या
जानकारी के अनुसार, बड़ौत क्षेत्र के एक गांव में युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम संबंध था। दोनों चोरी-छिपे मिलते थे, लेकिन रविवार सुबह युवती के पिता ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इससे गुस्साए पिता ने रस्सी से गला घोंटकर दोनों की हत्या कर दी। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

आरोपी पिता हिरासत में, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने आरोपी पिता पुष्पेंद्र (50) को हिरासत में ले लिया है। मृतक युवक और युवती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस घटना को लेकर एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस को मामले की जानकारी मिली। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं, इस डबल मर्डर की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave a Comment