थाना-दीदारगंज: अवैध तमंचा व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। थाना दीदारगंज पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग 7:15 बजे उपनिरीक्षक नागेंद्र कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चरौवा मोड़ तिराहा पावर हाउस के सामने से हिस्ट्रीशीटर रमेश यादव (35 वर्ष) पुत्र रामशकल यादव, निवासी ग्राम अमरेथू, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ को दबोच लिया।

बरामदगी:

एक अदद 12 बोर तमंचा
एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 67/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया।

अपराधिक इतिहास:

गिरफ्तार आरोपी रमेश यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ दीदारगंज और फूलपुर थाना क्षेत्र में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

क्र.मुकदमा संख्याधाराथानाजनपद
1104/08323, 498A, 504, 506 भादवि व 3/4 डीपी एक्टदीदारगंजआजमगढ़
2198/20147, 148, 149, 341, 364, 323, 504, 506 भादविदीदारगंजआजमगढ़
3199/20147, 148, 353, 504, 506 भादविदीदारगंजआजमगढ़
4345/233(1) यूपी गैंगस्टर एक्टफूलपुरआजमगढ़
567/253/25 आर्म्स एक्टदीदारगंजआजमगढ़
Join Us

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Leave a Comment