आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी कर जमीन की रजिस्ट्री कराने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर पीड़ित को धमकी देकर, जबरन शराब पिलाकर और मारपीट कर जमीन हड़पने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया।

पीड़ित ओमप्रकाश सरोज, निवासी जलालपुर, थाना रानी की सराय, ने 4 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि 10 फरवरी 2025 को गांव के अवधेश सरोज और उनके साथी कैलाश सरोज ने उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने और पहले किए गए एग्रीमेंट को तुड़वाने के नाम पर बहला-फुसलाकर चार पहिया वाहन से आजमगढ़ ले गए। वहां गाड़ी में ही गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और जबरन शराब पिलाकर मारपीट की। इसके बाद हाइवे पर स्थित उसकी जमीन की जबरदस्ती रजिस्ट्री करा ली और उसके अंगूठे का निशान लेकर 80,000 रुपये भी निकलवा लिए। आरोपियों ने पीड़ित का आधार कार्ड भी अपने पास रख लिया।

इस मामले में थाना रानी की सराय में मु.अ.स. 58/25 धारा 352, 351(2), 318(4), 119(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।5 मार्च 2025 को उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को रानी की सराय कस्बे से दोपहर 1:20 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।
- आजमगढ़ :मुठभेड़ में लूट का अभियुक्त घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Azamgarh News :दत्तात्रेय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निजामाबाद में साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ द्वारा साइबर जागरूकता अभियान आयोजित
- Azamgarh News:जान से मारने की नियत से हमला करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार
- Azamgarh News:”आज़मगढ़ पुलिस की पहल: सोशल मीडिया पर साइबर जागरूकता के लिए लाइव लेक्चर सीरीज़”
- Azamgarh News:थाना कंधरापुर में नए प्रशासनिक भवन का भूमि पूजन, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया परिसर