आजमगढ़: नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट जोसेफ इंग्लिश स्कूल, मसीरपुर में 12वां वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने गणेश वंदना, स्वागत गीत, राजस्थानी डांस, गरबा, हनुमान चालीसा, हरियाणवी डांस, मोबाइल एक्ट, कॉमेडी ड्रामा, देशभक्ति गीत, किसान एक्ट सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

विद्यालय प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा और संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। वहीं, श्रीमती नीरज सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्गदर्शन की आवश्यकता है, जिससे उनकी छिपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सके।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीता सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीमती आशा सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, राजेश सिंह, रितेश सिंह, अनुराग मिश्रा, श्याम करन, राजीव कुमार, मीना मौर्या, श्रेया जायसवाल, समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं मंडल अध्यक्ष लालगंज अरुण कुमार सिंह, रजनीश जायसवाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना