प्रयागराज महाकुंभ: यूपी पुलिस को योगी सरकार का तोहफा, 50 हजार पुलिसकर्मियों को एक हफ्ते की छुट्टी और 10 हजार रुपये बोनस

शेयर जरूर कीजिए.

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला 2025 का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। 45 दिनों तक चले इस महाकुंभ में देश-विदेश से आए 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश पुलिस का अहम योगदान रहा।

उत्तर प्रदेश पुलिस के इसी अभूतपूर्व समर्पण को देखते हुए योगी सरकार ने पुलिसकर्मियों के लिए विशेष तोहफे का ऐलान किया है। सरकार ने महाकुंभ ड्यूटी करने वाले करीब 50 हजार पुलिसकर्मियों को एक हफ्ते की छुट्टी देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, 10 हजार रुपये का स्पेशल बोनस भी दिया जाएगा।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने की घोषणा

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने एनबीटी डिजिटल से बातचीत में बताया कि महाकुंभ ड्यूटी करने वाले सभी नॉन-गजेटेड पुलिसकर्मियों को यह लाभ मिलेगा। उन्हें अलग-अलग समय पर एक सप्ताह का अवकाश दिया जाएगा ताकि उनकी कार्यक्षमता बनी रहे। इसके साथ ही, पुलिसकर्मियों को महाकुंभ सेवा मेडल से सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है।

योगी आदित्यनाथ ने की यूपी पुलिस की तारीफ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस बल की प्रशंसा करते हुए कहा,
“मुझे गर्व है कि उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी क्षमता को लगातार बढ़ा रही है। पहले राज्य में कानून-व्यवस्था एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन आज पुलिस बल के लिए 40 हजार करोड़ रुपये का बजट है। महाकुंभ के दौरान यूपी पुलिस और अन्य विभागों ने बेहतरीन काम किया है।”

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जताई पुलिसकर्मियों की सराहना

प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी पुलिसकर्मियों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा,
“जब कोई भी अधिकारी या कर्मचारी परिश्रम की पराकाष्ठा करता है, तो वह दिव्य और भव्य कुंभ को सफल बनाता है। पुलिस प्रशासन की मेहनत और योगदान से उत्तर प्रदेश का नाम पूरे देश और दुनिया में रोशन हुआ है।”

Join Us

पुलिसकर्मियों के लिए ऐतिहासिक क्षण

पुलिस बल के लिए यह ऐतिहासिक क्षण रहा, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया। अधिकारियों का कहना है कि यह पुलिस बल के मनोबल को और ऊंचा उठाने का एक शानदार कदम है।

उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर है। उनकी कड़ी मेहनत और त्याग को सम्मानित करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है।

Leave a Comment