सामान्य ज्ञान क्यों जरूरी है –
GK IN HINDI:-सामान्य ज्ञान (जीके) और करंट अफेयर्स पर आधारित क्विज़ न केवल हमारे ज्ञान को बढ़ाने का एक प्रभावी साधन है, बल्कि यह हमारे मानसिक कौशल को भी तेज करता है। जीके क्विज़ में विभिन्न विषयों जैसे भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, खेल, साहित्य, और समसामयिक घटनाओं से संबंधित प्रश्न शामिल होते हैं। यह क्विज़ व्यक्ति को न केवल अपने देश और दुनिया की महत्वपूर्ण घटनाओं और तथ्यों से अवगत कराता है, बल्कि उसे इन घटनाओं के बारे में गहरी समझ भी प्रदान करता है।
करंट अफेयर्स का हिस्सा विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपको ताज़ा और हाल की घटनाओं के बारे में जानकारी देता है। उदाहरण के लिए, किसी देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव, किसी महत्वपूर्ण कानून का पारित होना, महत्वपूर्ण खेल टूर्नामेंट का परिणाम, या किसी अंतर्राष्ट्रीय संधि का गठन—ये सभी करंट अफेयर्स के तहत आते हैं। ऐसे प्रश्न न केवल व्यक्ति को अपडेट रखते हैं, बल्कि उसे विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार विकसित करने में भी मदद करते हैं।
इसके अलावा, सामान्य ज्ञान क्विज़ एक व्यक्ति की तार्किक और विश्लेषणात्मक क्षमताओं को भी परखता है। इसमें पूछे गए प्रश्न विभिन्न प्रकार के होते हैं—मल्टीपल चॉइस प्रश्न, सही-गलत प्रश्न, या संक्षेप में उत्तर देने वाले प्रश्न। इससे व्यक्ति का आत्मविश्वास भी बढ़ता है, क्योंकि उसे विभिन्न विषयों पर अपनी पकड़ का आभास होता है।
इतिहास से जुड़े प्रश्न अक्सर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, प्रसिद्ध व्यक्तित्वों, और महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़े होते हैं। भूगोल के प्रश्न देश की राज्य, राजधानी, नदियाँ, पर्वत श्रृंखलाएँ, और जलवायु से संबंधित होते हैं। राजनीति और अर्थशास्त्र के प्रश्न सरकारी योजनाओं, नीतियों, और आर्थिक घटनाओं पर केंद्रित होते हैं। विज्ञान और तकनीक के प्रश्न विज्ञान की बुनियादी अवधारणाओं और नई तकनीकों पर आधारित होते हैं।
खेल और सिनेमा से जुड़े प्रश्न लोगों की रुचियों के अनुसार होते हैं और यह उन्हें विशिष्ट क्षेत्रों में अद्यतन रहने के लिए प्रेरित करते हैं। साहित्य और कला से जुड़े प्रश्न व्यक्ति के सांस्कृतिक ज्ञान को परखते हैं और उन्हें साहित्य, कला, और संगीत के क्षेत्र में अद्यतन रहने के लिए प्रेरित करते हैं।
समग्र रूप से, जीके और करंट अफेयर्स क्विज़ एक व्यापक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करता है। यह व्यक्ति को समाज, देश और दुनिया के बारे में जागरूक करता है और उसे एक समृद्ध और सूचित नागरिक बनने में सहायता करता है। क्विज़ में भाग लेने से न केवल व्यक्ति के ज्ञान का विस्तार होता है, बल्कि यह उसकी याददाश्त और मानसिक चुस्ती को भी मजबूत करता है। ऐसे क्विज़ न केवल छात्रों बल्कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए उपयोगी हैं, क्योंकि यह जीवन के विभिन्न पहलुओं पर एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करते हैं।
1.नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ कब ली?
a) 7 जून, 2024 b) 9 जून, 2024 c) 10 जून, 2024 d) 11 जून, 2024
उत्तर: b) 9 जून, 2024
2. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी के अलावा भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?
a) अटल बिहारी वाजपेयी b) इंदिरा गांधी c) जवाहरलाल नेहरू d) राजीव गांधी
उत्तर: c) जवाहरलाल नेहरू
3.नरेंद्र मोदी के साथ शपथ ग्रहण समारोह में कितने अन्य मंत्री शामिल हुए?
a) 50 b) 60 c) 71 d) 72
उत्तर: d) 72
4.नई मंत्रिपरिषद में सबसे बुजुर्ग मंत्री कौन हैं?
a) जीतन राम मांझी b) चिराग पासवान c) के. राममोहन नायडू d) राजीव रंजन सिंह
उत्तर: a) जीतन राम मांझी
5.नई मंत्रिपरिषद में सबसे युवा मंत्री कौन हैं?
a) चिराग पासवान b) रक्षा खडसे c) लल्लन सिंह d) एचडी कुमारस्वामी
उत्तर: b) रक्षा खडसे
6.मंत्रिपरिषद में महिलाओं की संख्या कितनी है?
a) 5 b) 6 c) 7 d) 8
उत्तर: c) 7
7.कितने कैबिनेट मंत्रियों को नई मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया?
a) 25 b) 28 c) 30 d) 32
उत्तर: c) 30
8.नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के किस नेता ने तीन बार प्रधानमंत्री की शपथ ली थी?
a) अटल बिहारी वाजपेयी b) लालकृष्ण आडवाणी c) मुरली मनोहर जोशी d) अरुण जेटली
उत्तर: a) अटल बिहारी वाजपेयी
9.नई मंत्रिपरिषद में भाजपा के सहयोगी दलों के कितने सांसद मंत्री बने?
a) 10 b) 11 c) 12 d) 13
उत्तर: b) 11
10.किस राजनीतिक दल के दो सांसदों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया, जिनमें एक को कैबिनेट मंत्री और दूसरे को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया?
a) शिव सेना b) तेलुगुदेशम पार्टी c) जनता दल (सेक्युलर) d) लोक जनशक्ति पार्टी
उत्तर: b) तेलुगुदेशम पार्टी
11: निम्नलिखित में से कौन भारत के वर्तमान रक्षा मंत्री हैं?
A) अमित शाह B) नितिन गडकरी C) राजनाथ सिंह D) डॉ. एस. जयशंकर
उत्तर: C) राजनाथ सिंह
12: गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री का पद किसके पास है?
A) जेपी नड्डा B) शिवराज सिंह चौहान C) निर्मला सीतारमण D) अमित शाह
उत्तर: D) अमित शाह
13. वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री कौन हैं?
A) शिवराज सिंह चौहान B) नितिन गडकरी C) निर्मला सीतारमण D) एचडी कुमारस्वामी
उत्तर: C) निर्मला सीतारमण
14. निम्नलिखित में से कौन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री हैं?
A) मनोहर लाल खट्टर B) शिवराज सिंह चौहान C) जेपी नड्डा D) राजनाथ सिंह
उत्तर: B) शिवराज सिंह चौहान
15. किसके पास विदेश मंत्री का पद है?
A) राजनाथ सिंह B) अमित शाह C) डॉ. एस. जयशंकर D) नितिन गडकरी
उत्तर: C) डॉ. एस. जयशंकर
16. भारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्री कौन हैं?
A) मनोहर लाल खट्टर B) नितिन गडकरी C) एचडी कुमारस्वामी D) जेपी नड्डा
उत्तर: C) एचडी कुमारस्वामी
17. आवास और शहरी मामलों के मंत्री और ऊर्जा मंत्री का पद किसके पास है?
A) मनोहर लाल खट्टर B) शिवराज सिंह चौहान C) अमित शाह D) डॉ. एस. जयशंकर
उत्तर: A) मनोहर लाल खट्टर
18. जेपी नड्डा के पास कौन-सा मंत्रालय है?
A) विदेश मंत्रालय B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और रसायन और उर्वरक मंत्रालय C) वित्त मंत्रालय D) गृह मंत्रालय
उत्तर: B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और रसायन और उर्वरक मंत्रालय
19. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कौन हैं?
A) धर्मेन्द्र प्रधान B) पीयूष गोयल C) प्रल्हाद जोशी D) चिराग पासवान
उत्तर: B) पीयूष गोयल
20. शिक्षा मंत्री कौन हैं?
A) राजीव रंजन सिंह B) किरेन रिजिजू C) धर्मेन्द्र प्रधान D) अश्विनी वैष्णव
उत्तर: C) धर्मेन्द्र प्रधान
21. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कौन हैं?
A) जुएल ओराम B) डॉ. वीरेंद्र कुमार C) सर्बानंद सोनोवाल D) गजेन्द्र सिंह शेखावत
उत्तर: B) डॉ. वीरेंद्र कुमार
22. कपड़ा मंत्री कौन हैं?
A) गिरिराज सिंह B) अन्नपूर्णा देवी C) जी. किशन रेड्डी D) किरेन रिजिजू
उत्तर: A) गिरिराज सिंह
23. रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कौन हैं?
A) ज्योतिरादित्य सिंधिया B) अश्विनी वैष्णव C) प्रल्हाद जोशी D) हरदीप सिंह पुरी
उत्तर: B) अश्विनी वैष्णव
24. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री कौन हैं?
A) सी. आर. पाटिल B) डॉ. मनसुख मांडविया C) हरदीप सिंह पुरी D) चिराग पासवान
उत्तर: C) हरदीप सिंह पुरी
25.जनजातीय कार्य मंत्री कौन हैं?
A) प्रल्हाद जोशी B) जुएल ओराम C) जी. किशन रेड्डी D) गिरिराज सिंह
उत्तर: B) जुएल ओराम
26. नागरिक उड्डयन मंत्री कौन हैं?
A) किंजरापु राममोहन नायडू B) सर्बानंद सोनोवाल C) गजेन्द्र सिंह शेखावत D) राजीव रंजन सिंह
उत्तर: A) किंजरापु राममोहन नायडू
27. श्रम और रोजगार मंत्री कौन हैं?
A) जी. किशन रेड्डी B) प्रल्हाद जोशी C) डॉ. मनसुख मांडविया D) किरेन रिजिजू
उत्तर: C) डॉ. मनसुख मांडविया
28. संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री कौन हैं?
A) अश्विनी वैष्णव B) किरेन रिजिजू C) ज्योतिरादित्य सिंधिया D) भूपेन्द्र यादव
उत्तर: B) किरेन रिजिजू
29. निम्नलिखित में से कौन विधि एवं न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं?
(A) जाधव प्रतापराव गणपतराव (B) अर्जुन राम मेघवाल (C) जयंत चौधरी (D) पंकज चौधरी
उत्तर: (B) अर्जुन राम मेघवाल
30. आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौन हैं?
(A) श्रीपाद येसो नाइक (B) अर्जुन राम मेघवाल (C) जाधव प्रतापराव गणपतराव (D) जयंत चौधरी
उत्तर: (C) जाधव प्रतापराव गणपतराव
31. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौन हैं?
(A) जितिन प्रसाद (B) जयंत चौधरी (C) पंकज चौधरी (D) रामदास अठावले
उत्तर: (B) जयंत चौधरी
32.वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री कौन हैं?
(A) नित्यानंद राय (B) जितिन प्रसाद (C) कृष्ण पाल (D) श्रीपाद येसो नाइक
उत्तर: (B) जितिन प्रसाद
33. किस मंत्री को वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है?
(A) पंकज चौधरी (B) अनुप्रिया पटेल (C) रामनाथ ठाकुर (D) वी. सोमन्ना
उत्तर: (A) पंकज चौधरी
34. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री कौन हैं?
(A) रामदास अठावले (B) नित्यानंद राय (C) कीर्तिवर्धन सिंह (D) बी.एल. वर्मा
उत्तर: (A) रामदास अठावले
35. गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री कौन हैं?
(A) अनुप्रिया पटेल (B) नित्यानंद राय (C) वी. सोमन्ना (D) प्रो. एस. पी. सिंह बघेल
उत्तर: (B) नित्यानंद राय
36. जल शक्ति मंत्रालय और रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री कौन हैं?
(A) श्रीपाद येसो नाइक (B) वी. सोमन्ना (C) पंकज चौधरी (D) कृष्ण पाल
उत्तर: (B) वी. सोमन्ना
37. मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री कौन हैं?
(A) डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी (B) कीर्तिवर्धन सिंह (C) प्रो. एस. पी. सिंह बघेल (D) शोभा करंदलाजे
उत्तर: (C) प्रो. एस. पी. सिंह बघेल
38.उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री कौन हैं?
(A) अनुप्रिया पटेल (B) बी.एल. वर्मा (C) रामनाथ ठाकुर (D) कृष्ण पाल
उत्तर: (B) बी.एल. वर्मा
39.शांतनु ठाकुर किस मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं?
a) गृह मंत्रालय
b) बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय
c) कोयला मंत्रालय
d) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
उत्तर: b) बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय
40.सुरेश गोपी को किस मंत्रालय में राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है?
a) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
c) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
d) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
उत्तर: c) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
41.डॉ. एल. मुरुगन को किस मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
b) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
c) कोयला मंत्रालय
d) रक्षा मंत्रालय
उत्तर: a) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
42.अजय टम्टा को किस मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) ग्रामीण विकास मंत्रालय
b) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
c) जल शक्ति मंत्रालय
d) शिक्षा मंत्रालय
उत्तर: b) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
43.कमलेश पासवान किस मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं?
a) गृह मंत्रालय
b) कोयला मंत्रालय
c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
d) कपड़ा मंत्रालय
उत्तर: c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
44.सतीश चंद्र दुबे किस मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं?
a) कोयला मंत्रालय और खान मंत्रालय
b) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
d) आवासन और शहरी मामलों का मंत्रालय
उत्तर: a) कोयला मंत्रालय और खान मंत्रालय
45.संजय सेठ किस मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं?
a) रक्षा मंत्रालय
b) विदेश मंत्रालय
c) शिक्षा मंत्रालय
d) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
उत्तर: a) रक्षा मंत्रालय
46.रवनीत सिंह को किस मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) जल शक्ति मंत्रालय
b) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
c) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
d) युवा मामले और खेल मंत्रालय
उत्तर: b) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
47.दुर्गादास उइके किस मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं?
a) जनजातीय कार्य मंत्रालय
b) शिक्षा मंत्रालय
c) विदेश मंत्रालय
d) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
उत्तर: a) जनजातीय कार्य मंत्रालय
48.सुकांत मजूमदार को किस मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
b) शिक्षा मंत्रालय
c) रक्षा मंत्रालय
d) गृह मंत्रालय
उत्तर: b) शिक्षा मंत्रालय
49.तोखन साहू को किस मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) आवासन और शहरी मामलों का मंत्रालय
b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
c) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
d) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
उत्तर: a) आवासन और शहरी मामलों का मंत्रालय
50.राज भूषण चौधरी किस मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं?
a) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
b) जल शक्ति मंत्रालय
c) रक्षा मंत्रालय
d) शिक्षा मंत्रालय
उत्तर: b) जल शक्ति मंत्रालय
51.भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा को किस मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) भारी उद्योग मंत्रालय
b) गृह मंत्रालय
c) युवा मामले और खेल मंत्रालय
d) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
उत्तर: a) भारी उद्योग मंत्रालय
52.निमुबेन जयंतीभाई बांभनिया को किस मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
b) आवासन और शहरी मामलों का मंत्रालय
c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
d) जनजातीय कार्य मंत्रालय
उत्तर: a) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
53.पबित्रा मार्गेरिटा किस मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं?
- a) विदेश मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय
b) रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय
c) गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय
d) जनजातीय कार्य मंत्रालय
उत्तर: a) विदेश मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय
note -इस quiz के माध्यम से आप संबंधित मंत्रियों और उनके मंत्रालयों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।