AzamgarhNews:अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष: भाजपा ने शुरू किया ‘अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान’

शेयर जरूर कीजिए.

AzamgarhNews: जनपद में अटल जी की स्मृतियों को संकलित करने का अभियान, 15 फरवरी से 15 मार्च तक होगा ‘अटल विरासत सम्मेलन’जनपद, 31 जनवरी: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान’ का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत बूथ, मंडल और जिला स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अटल जी की स्मृतियों को संकलित किया जाएगा।

Join Us

अटल जी से जुड़ी स्मृतियों का होगा सम्मानपूर्वक संकलन

जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिले में उन व्यक्तियों को चिह्नित किया जाएगा, जिनके पास अटल जी के साथ साझा किए गए किसी भी क्षण की स्मृति मौजूद हो। यह स्मृति कागजी दस्तावेज, पेपर कटिंग, किताब पर ऑटोग्राफ, ऑडियो या वीडियो क्लिप के रूप में हो सकती है। पार्टी कार्यकर्ता इन लोगों से संपर्क कर उनकी स्मृतियों को संकलित करेंगे।

इसके अलावा, अटल जी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, अटल जी पर लिखे गए लेखों और पुस्तकों को एकत्र कर उनकी सूची तैयार की जाएगी, जिसे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

15 फरवरी से 15 मार्च तक ‘अटल विरासत सम्मेलन’ का आयोजन

जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच जिले में ‘अटल विरासत सम्मेलन’ का आयोजन होगा। इस दौरान अटल जी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही, जिले में अटल जी के जीवन, विचारधारा और कार्यों पर लिखी गई पुस्तकों के लेखकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

इस सम्मेलन में अटल जी के कार्यकाल में प्रदेश में शुरू की गई प्रमुख योजनाओं का विस्तृत डिजिटल प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा, जिससे आम जनमानस को उनकी विरासत और उपलब्धियों से अवगत कराया जा सके।

बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी

इस अवसर पर जिला मंत्री अजय यादव, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा रतन गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव, सौरभ कनौजिया, जिला मंत्री अमन श्रीवास्तव, आशीष यादव, कुणाल यादव, शुभम सिंह, विशाल सिंह, सुनील कुमार सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment