AzamgarhNews: जनपद में अटल जी की स्मृतियों को संकलित करने का अभियान, 15 फरवरी से 15 मार्च तक होगा ‘अटल विरासत सम्मेलन’जनपद, 31 जनवरी: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान’ का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत बूथ, मंडल और जिला स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अटल जी की स्मृतियों को संकलित किया जाएगा।

अटल जी से जुड़ी स्मृतियों का होगा सम्मानपूर्वक संकलन
जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिले में उन व्यक्तियों को चिह्नित किया जाएगा, जिनके पास अटल जी के साथ साझा किए गए किसी भी क्षण की स्मृति मौजूद हो। यह स्मृति कागजी दस्तावेज, पेपर कटिंग, किताब पर ऑटोग्राफ, ऑडियो या वीडियो क्लिप के रूप में हो सकती है। पार्टी कार्यकर्ता इन लोगों से संपर्क कर उनकी स्मृतियों को संकलित करेंगे।
इसके अलावा, अटल जी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, अटल जी पर लिखे गए लेखों और पुस्तकों को एकत्र कर उनकी सूची तैयार की जाएगी, जिसे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें–
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना
15 फरवरी से 15 मार्च तक ‘अटल विरासत सम्मेलन’ का आयोजन
जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच जिले में ‘अटल विरासत सम्मेलन’ का आयोजन होगा। इस दौरान अटल जी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही, जिले में अटल जी के जीवन, विचारधारा और कार्यों पर लिखी गई पुस्तकों के लेखकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
इस सम्मेलन में अटल जी के कार्यकाल में प्रदेश में शुरू की गई प्रमुख योजनाओं का विस्तृत डिजिटल प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा, जिससे आम जनमानस को उनकी विरासत और उपलब्धियों से अवगत कराया जा सके।
बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
इस अवसर पर जिला मंत्री अजय यादव, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा रतन गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव, सौरभ कनौजिया, जिला मंत्री अमन श्रीवास्तव, आशीष यादव, कुणाल यादव, शुभम सिंह, विशाल सिंह, सुनील कुमार सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।