Jaunpur News : श्रद्धालुओं से भरी बस की ट्रेलर से टक्कर, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल

शेयर जरूर कीजिए.

Jaunpur News :महाकुंभ मेले से जिला बस्ती लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस गुरुवार अल सुबह एक ट्रेलर से टकरा गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। यह दुर्घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोल प्लाजा से 300 मीटर पहले हुई। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है, जबकि कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

Join Us

हादसे का विवरण: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अकेला कुबेरपुर बस्ती और आसपास के गांवों से लगभग 60 लोग निजी बस से कुम्भ मौनी अमावस्या स्नान करने गए थे। लौटते समय अचानक ट्रेलर से टकराने के कारण बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

घायलों की सूची:

  1. इन्द्रावती पत्नी देवबली (अकेला कुबेरपुर बस्ती)
  2. शारदा देवी पत्नी लालता (अकेला कुबेरपुर बस्ती)
  3. आरती देवी पत्नी रामआसरे (अकेला कुबेरपुर बस्ती)
  4. पूनम देवी पत्नी मंजुलता (अकेला कुबेरपुर बस्ती)
  5. रमावन्ती पत्नी रामप्यारे (58, अकेला कुबेरपुर बस्ती)
  6. रामप्यारे पुत्र शम्भू (62, अकेला कुबेरपुर बस्ती)
  7. रामआसरे पुत्र रामचन्दर (65, अकेला कुबेरपुर बस्ती)
  8. सुभाष चन्द्र पुत्र धीरज (सिकरा हकीम, थाना मुंडेरका, बस्ती)
  9. सीताराम शर्मा पुत्र रामशकल शर्मा (55, सिकरा हकीम, थाना मुंडेरका, बस्ती)
  10. कोमल पत्नी हुबलाल (सिकरा हकीम, थाना मुंडेरका, बस्ती)
  11. गीता शर्मा पत्नी नरेन्द्र शर्मा (40, सिकरा हकीम, थाना मुंडेरका, बस्ती)
  12. नरेन्द्र शर्मा पुत्र सीताराम (सिकरा हकीम, थाना मुंडेरका, बस्ती)
  13. नैतिक शर्मा पुत्र सुभाष चन्द्र शर्मा (11, सिकरा हकीम, थाना मुंडेरका, बस्ती)
  14. सरोज शर्मा पत्नी सुभाष शर्मा (30, सिकरा हकीम, थाना मुंडेरका, बस्ती)
  15. कुसुम देवी पत्नी हरिशंकर (62, सिकरा हकीम, थाना मुंडेरका, बस्ती)
  16. गोदावरी पत्नी सीताराम (55, सिकरा हकीम, थाना मुंडेरका, बस्ती)
  17. कमली पत्नी श्यामलाल (45, सिकरा हकीम, थाना मुंडेरका, बस्ती)
  18. राम सिधारे पत्नी छोटेलाल (60, सिकरा हकीम, थाना मुंडेरका, बस्ती)
  19. रामअजोर पुत्र रामचन्द्र (65, अकेला कुबेरपुर बस्ती)

प्रशासन की अपील: पुलिस और प्रशासन ने यात्रियों को सतर्क रहने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है। साथ ही, हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment