AzamgarhNews:मंडल आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, मुस्लिम जोगी कब्रिस्तान भूमि विवाद का समाधान करने की मांग

शेयर जरूर कीजिए.

AzamgarhNews:जिले के ग्राम सभा सठियांव में स्थित मुस्लिम जोगी कब्रिस्तान की भूमि विवाद को लेकर ग्रामीणों ने मंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने मांग की कि कब्रिस्तान की नई भूमि का जल्द से जल्द आवंटन किया जाए और वर्तमान कब्रिस्तान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

क्या है पूरा मामला?
ग्राम सभा सठियांव में स्थित सैकड़ों वर्ष पुरानी जोगी कब्रिस्तान (गाटा संख्या 481, रकबा 0.161 हे०) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान अधिग्रहित कर ली गई थी। इसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी ने वैकल्पिक रूप से गाटा संख्या 292मि. (रकबा 0.088 हे०) पर शव दफनाने की अनुमति दी थी। पिछले आठ वर्षों से इस भूमि पर लगभग दो दर्जन शव दफन किए जा चुके हैं।

समझौता हुआ लेकिन समाधान नहीं
05 जनवरी 2025 को पूर्व ग्राम प्रधान, वर्तमान ग्राम प्रधान, तहसीलदार सदर करनवीर सिंह, विधायक अखिलेश यादव समेत अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में एक लिखित समझौता हुआ था। तहसीलदार ने 15 दिनों के भीतर नई भूमि के आवंटन और मौजूदा कब्रिस्तान की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया था। लेकिन 22 दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

स्थानीय लोगों ने लगाए आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कब्रिस्तान के सामने रहने वाले प्रमोद कुमार चौरसिया, अमन कुमार चौरसिया (पुत्रगण लालू चौरसिया) जानबूझकर कब्रिस्तान में पालतू पशु और ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर विवाद पैदा कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह लोग धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन मामले को नजरअंदाज कर रहे हैं। इससे किसी भी समय स्थिति बिगड़ सकती है और सामाजिक सौहार्द प्रभावित हो सकता है।

ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने मंडलायुक्त से अपील की कि वे इस गंभीर प्रकरण का संज्ञान लें और तहसीलदार सदर द्वारा किए गए समझौते को लागू करवाने के निर्देश दें। साथ ही, कब्रिस्तान के लिए नई भूमि आवंटित कर न्याय दिलाने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख लोग
इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में मोहसिन नासिर, मोहम्मद इरफान, अहमद, अकबर, मोहम्मद हारीश, मिराज आलम, नुरुल हुदा समेत कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Join Us

Leave a Comment